Top News

बजट में अकलीयतों को नहीं दी गई तवज्जो अफशान चिश्ती

 


मोहम्मद हासम अली

राजस्थान मदरसा बोर्ड के साबिक कारकुन सैयद अफशान चिश्ती ने राज्य बजट में सरकार पर अकलीसतों को तवज्जो न देने का इल्जाम लगाया है। साथ ही उन्होंने मदरसे के असातजा के साथ धोखा होने की बात की है। चिश्ती ने कहा कि राजस्थान सरकार का नया बजट महज हवा हवाई है। पिछले साल बजट में जो भी ऐलानात किए गए थे, वे भी पूरे नहीं हुए। पिछले बजट में अकलीसती फरोग कोष का ऐलान किया गया था, साथ ही मदरसे में असातजा को रेगुलर करने की स्कीम थी लेकिन किसी पर भी अमल नहीं किया गया है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने