Top News

बटन साईकिल का दबा रहे, पर्ची कमल की निकल रही

 


लखनऊ : आईएनएस, इंडिया 

समाजवादी पार्टी (एसपी) ने यूपी असेंबली इंतिखाबात के लिए जारी दूसरे मरहले की वोटिंग में बीजेपी पर संगीन इल्जामात आइद किए हैं। एसपी ने कहा कि सहारनपुर जिÞला के बेहत असेंबली के बूथ नंबर 170 पर साईकल का बटन दबाने पर मशीन से कमल की पर्ची निकल रही है जबकि जिन खवातीन को कम दिखाई देता है, उनकी जगह वहां तयनात आफिसरान खुद वोट डा्रल रहे हैं, इसके इलावा बूथ नंबर 403 पर कई मुस्लिम खवातीन वोटर्स को ये कह कर वापिस कर दिया गया कि आपका वोट हो गया है। समाजवादी पार्टी ने मुआमले की शिकायत इलेक्शन कमीशन से की है। पार्टी ने कमीशन से बूथ नंबर 170 की ईवीएम मशीन को तबदील करके मुंसिफाना पोलिंग कराने की अपील की। इसके इलावा बूथ नंबर 377 और 403 के पोलिंग अहलकारों को हटाने की भी इलेक्शन कमीशन को शिकायात की गई है। दूसरी तरफ एसपी ने शाहजहाँपुर के असेंबली हलका 136 दादरोल में तयनात पुलिस अहलकारों पर वोटरों को जबरदस्ती बीजेपी के हक में वोट देने का इल्जाम लगाया है। एसपी के मुताबिक थाना सहरा मऊ के इन्सपेक्टर इंचार्ज ने वोटरों को ऐसा ना करने पर फर्जी मुकद्दमात में फँसाने की धमकी भी दी है।

000

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने