झील के किनोर हो रहे तरक्कीयाती कामों से मिलेगा सयाहत को बढ़ावा
जल्द मिलेगी 7 अजूबों की सौगात
अजमेर : अजमेर शरीफ में सयाहत को बढ़ावा देने की गरज से आनासागर झील के किनारे अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के तहत तरक्कीयाती काम करवाए जा रहे हैं। इसके तहत पुष्कर रोड में वाके लेकफ्रंट बर्ड पार्क, सागर विहार बर्ड पार्क, अरबन हाट फूड कोर्ट बनकर तैयार हो गए हैं। आनासागर पाथ वे पहला व दूसरे मरहले का काम पूरा हो गया है। इसी तरह वैशाली नगर में वाके माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के सामने 7 वंडर का तामीराती काम तरक्की पर है। जल्द ही मुकामी लोगों के साथ सय्याहों को इसकी भी सौगात मिलने जा रही है। झील के किनारे किए जा रहे तरक्कीयाती काम सयाहत को बढ़ावा देने की राह में मील का पत्थर साबित होंगे। इसके साथ ही दूनिया के सात अजूबों को देखने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। इन अजूबों को असली सात अजूबों की हुबहू नकल कर बनाया जा रहा है। अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर शहर में सयाहत को बढ़ावा देने की गरज से 7 वंडर का तरक्कीयाती काम तरक्की पर है।
स्टेच्यू आफ लिबर्टी भी नजर आएगी
वैशाली नगर में वाके महेश्वरी पब्लिक स्कूल के सामने 10.5 करोड़ की लागत से तकरीबन 1 हेक्टेयर भू-खण्ड में आनासागर के किनारे तामीर किया जा रहा है। यहां पेरिस के एफिल टावर का का काम तरक्की पर है। यहां हूबहू अलामाती टावर का बनाया जा रहा है। मिश्र के पिरामिड भी नजर आएंगे। मिश्र के पिरामिड बनकर तैयार हो गए हैं। यहां लाइटिंग का काम तरक्की पर है। पीसा की झुकी हुई मीनार की तामीर की जा रही है। मिनार की तामीर के लिए फाउंडेशन का काम पूरा हो गया है। कोलेजियम रोम का कोलेजियम भी यहीं अपनी ऊंची और टूटी दीवारों के साथ सयाहों का इस्तकबाल करता दिखाई देगा। कोलेजियम के लिए फिनिशिंग एवं लाइटिंग का काम जारी है। झील के किनारे स्टेच्यू आॅफ लिबर्टी भी नजर आएगी। गौरतलब है कि यहां न्यूयॉर्क के किनारे का फैला समंदर भले ही न हो लेकिन आनासागर झील के किनारे बनी हाथ में मशाल लिए स्टेच्यू आॅफ लिबर्टी सयाहों को न्यूयार्क में होने अहसास दिलाती है। क्राइस्ट द रिडीमर का बड़े कद का मुजस्समा सयाहों को जरूर रोमांचित करेगा। दुनिया के इन सात अजूबों में एक ताजमहल अब अजमेर शरीफ में भी देखने को मिलेगा। अलामाती तौर पर बन रहे ताजमहल पर मार्बल लगाने का काम किया जा रहा है। सात अजूबों में से स्टैच्यू आॅफ लिबर्टी, रोमन कोलेज्यिम, एफिल टावर, क्राइस्ट दरिडीमर व मिश्र के पिरामिड का काम तकरीबन पूरा हो गया है। पीसा की मिनार व ताजमहल का काम तरक्की पर है। सभी अजूबों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए पाथ वे बनाया जा रहा है।
- पर्यटन- सयाहत
- पर्यटक -सय्याह
- तरक्कीयाती काम-विकास कार्य
- तामीराती काम -निर्माण कार्य
- मोहम्मद हासम अली