नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने दावा किया है कि तंजीम ने नाम निहाद लव जिहाद का शिकार होने वाली 2400 खवातीन को वापस हिंदू मजहब में तबदील कर दिया है। वीएचपी लीडर मिलिंद परांदे ने आसाम के सिलचर में वीएचपी कारकुनों के एक इजतिमा से खिताब करते हुए इल्जाम लगाया कि हिन्दोस्तान में हर साल 10,000 से ज्यादा हिंदू खवातीन को इस्लाम या ईसाई बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद एक साजिशी थ्योरी है जिसके तहत मुस्लमान मर्द हिंदू खवातीन को मुख़्तलिफ तरीकों से शादी का लालच देकर इस्लाम कबूल कराते हैं। उन्होंने कहा कि मगरिबी बंगाल, तेलंगाना और केरला में हजारों हिंदू खवातीन को जबरदस्ती मजहब तबदील कराया जा रहा है। इन खवातीन की बड़ी तादाद लव जिहाद का शिकार है। परांदे ने वीएचपी की सिलचर जिÞला यूनिट के जेरे एहतिमाम एक प्रोग्राम में कहा कि तकरीबन सभी के पास मालूमात हैं, लेकिन हमने कार्रवाई करने का फैसला किया है। ये हमारी जिÞम्मेदारी है कि जब हमारी खवातीन को फरेब में लेकर बावकार जिंदगी से दूर किया जा रहा हो। ये इल्जाम लगाते हुए कि हिन्दोस्तान; बंगला देश सरहद के करीब के इलाकों में हर साल हजारों गाएं मारी जाती हैं, उन्होंने दावा किया है कि वीएचपी हिन्दोस्तान में गायों को बचाने वाली सबसे बड़ी तंजीम है। परांदे ने कहा कि कुछ सर्वे के मुताबिक हिन्दोस्तान; बंगला देश सरहद पर हर साल एक हजार से ज्यादा गाएँ जबह की जाती हैं। यूं तो हुकूमत ने कुछ कवानीन नाफिज कर पाबंदी लगा दी है लेकिन एक मखसूस मजहब के लोग छुप कर ऐसा कर रहे हैं। वीएचपी के कारकुनान इन गायों को मारे जाने से बचा रहे हैं।
000