Top News

खिदमत हज, उमराह टूर के नए दफ्तर का हुआ इफ्तेताह

जिल हज्ज-1445 हिजरी

हदीस-ए-नबवी ﷺ

तुम में से सबसे ज्यादा मुझे वो शख्स अजीज है, जिसकी आदत व अखलाख अच्छे हों। 
- बुखारी शरीफ

----------------------------------


✅ नई तहरीक : रायपुर 

खिदमत हज उमराह टूर एन्ड ट्रेवल्स के नए दफ्तर का इफ्तेताह अल्लामा, मौलाना, मुफ्ती, हाफिज ओ कारी, आरिफ बिल्लाह सैय्यद अबदाल हुसैनी, हसनी के दस्ते मुबारक से अमल में आया। 
    गौरतलब है कि खिदमत हज व उमरा टूर एंड ट्रेवल्स नागपुर (महाराष्ट्र) में तवील अर्से से आजमीन-ए-हज को खिदमत फराहम कर रही है। खिदमत के अशफाक भाई ने हमारे रिपोर्टर को बताया कि सफरे हज की ख्वाहिश रखने वाले हजरात को हम खिदमत के तौर पर सहूलत और आसानी मुहैया कराते हैं। हमारी कोशिश हमेशा यहीं रहती है कि हम जायरीन को बेहतर और उम्दा सहूलत फराहम करा सकें। हमारी सहूलत में सफर में आसानी के अलावा मक्का व मुकर्रमा में जायकेदार व सेहतमंद खाना और आरामदेह रहने की जगह मुहैया कराना भी शामिल है। 


    खिदमत हज उमरा टूर एंड ट्रेवल्स महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा और दीगर रियासतों को भी सहूलत फराहम करा रहा है। खिदमत के नए दफ्तर के इफतेताह के मौके पर शहर के अलावा दीगर रियासतों के लोगों ने भी शिरकत की। मेहमान-ए-खुसूसी शैखुल मसायख, पीरे तरीक़त रहबरों शरियत, औलादें गौसे आज़म, फाजिले यमन, आलिमे बा अमल, सूफी-ए-बा शफा, अल्लामा, मौलाना, मुफ्ती, हाफिज-ओ-कारी, आरिफ बिल्लाह, सैय्यद अबदाल हुसैनी, हसनी, किबला दामत बरकातुल औलिया थे। 

👇👇👇

For the latest updates of  Islam

Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने