Top News

फिल्म ' हम दो, हमारे बारह ' पर प्रतिबंध लगाने रजा यूनिटी फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन

✅ नई तहरीक : रायपुर 

फिल्म हम दो हमारे बारह पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर रजा यूनिटी फाउडेंशन ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा है। फाउंडेशन के पदाधिकारियों के मुताबिक फिल्म के जरिए इस्लाम के पवित्र कुरान की आयतों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
    फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मूवी का टीजर लॉन्च हुआ है, जिसे लेकर देशभर के मुसलमानों में आक्रोश देखा जा रहा है। रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता-निर्देशक के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए उनकी घटिया सोच की निंदा की है। पदाधिकारियों ने कहा कि इस्लाम धर्म को बदनाम करने के लिए पूर्व में भी ऐसी मूवी बनाने की कोशिश की गई। इसी के मद्दे नज़र रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ज़िला सरगुजा ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहित फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष परसून जोशी के नाम ज्ञापन सौंपा है। 
    रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने देश में अमन व भाईचारे के लिए फिल्म हम दो हमारे बारह को खतरा पैदा करने वाला निरुपित किया। फाउंडेशन ने फिल्म की निंदा करते हुए समुचित कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर साजिश अशरफ, शेख आमीन हुसैन, मंसूर रजवी, असलम, रसीद खान, नूर, सोहराब, रकीब, मतलूब, खालिद, शाहरुख, इकबाल, समीर, शहजाद अली सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने