✅ नई तहरीक : दुर्ग भारत विकास परिषद, दुर्ग के पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलने पर छत्तीसगए मंच द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
भारत विकास परिषद के सुरेश कोठारी का अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ मंच के संरक्षक व जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी को सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही हर्ष जैन को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। छत्तीसगढ़ मंच ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है साथ ही विश्वास जताया की इनके कार्यकाल में शहर में सामाजिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक एवं अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
बधाई देने वालों में छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन, रमन सिंह, संजय खंडेलवाल, गुलाब चौहान, हरीश सोनी, युनुस चौहान, त्रिलोक सोनी, बाबू भाई, गुरमीत सींग भाटिया, आरके ताम्रकार, एसके भगत, ललित वर्मा, मोरध्वज चंद्राकर, जयंता दास, दिव्यांशु उपाध्याय, दिलीप सिंग भाटिया, जवाहर सिंह राजपूत व अन्य शामिल थे।