शअबान उल मोअज्जम - 1445 हिजरी
हदीसे नबवी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम
तकदीर का लिखा टलता नहीं
'' हजरत अबु हुरैरह रदि अल्लाहो अन्हुमा ने फरमाया-अपने नफे की चीज को कोशिश से हासिल कर और अल्लाह ताअला से मदद चाह, और हिम्मत मत हार और अगर तुझ पर कोई वक्त पड़ जाए तो यूं मत कह कि अगर मैं यूं करता तो ऐसा हो जाता, ऐसे वक्त में यूं कह कि अल्लाह ताअला ने यही मुकद्दर फरमाया था और जो उसके मंजूर हुआ, उसने वहीं किया। ''----------------------------
✅ ग्रोजनी, लंदन : आईएनएस, इंडिया
चेचन्या के दार-उल-हकूमत (राजधानी) ग्रोजनी में एक रूसी शहरी को साढे़ तीन साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई है। उस पर इल्ज़ाम था कि उसने क़ुरान पाक को नज़र-ए-आतिश किया था। बीस साला नेक्टा ज़हूरावल को मई 2023 को मज़हबी अक़ाइद पर यक़ीन रखने वालों के जज़बात मजरूह करने के जुर्म में हिरासत में लिया गया था। उसने एक मस्जिद के बाहर क़ुरान पाक को नज़रे आतिश कर दिया था। ये वाक़िया ग्रोजनी से 800 किलोमीटर दूर पेश आया था। बाद में रूसी तफ़तीश कारों ने मुक़द्दमा चेचन्या मुंतक़िल कर दिया था। तफतीशी कमेटी संगीन नौईयत के जराइम को देखने की ज़िम्मेदार समझी जाती है। कमेटी के बाक़ौल ये फ़ैसला उन पैग़ामात और मुतालिबात की बुनियाद पर किया गया था, जो उसे चेचन्या से बड़ी तादाद में मौसूल हुए थे कि मुल्ज़िम के ख़िलाफ़ उन्हें मुतास्सिरा फ़रीक़ बनाया जाए। ![]() |
- image google |