Top News

मस्जिद के सामने किया था कुरआन पाक को नजरे आतिश, अब गुजारने होंगे साढ़े तीन साल जेल में

 शअबान उल मोअज्जम - 1445 हिजरी

हदीसे नबवी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम
तकदीर का लिखा टलता नहीं

'' हजरत अबु हुरैरह रदि अल्लाहो अन्हुमा ने फरमाया-अपने नफे की चीज को कोशिश से हासिल कर और अल्लाह ताअला से मदद चाह, और हिम्मत मत हार और अगर तुझ पर कोई वक्त पड़ जाए तो यूं मत कह कि अगर मैं यूं करता तो ऐसा हो जाता, ऐसे वक्त में यूं कह कि अल्लाह ताअला ने यही मुकद्दर फरमाया था और जो उसके मंजूर हुआ, उसने वहीं किया। ''

----------------------------


मस्जिद के सामने किया था कुरआन पाक को नजरे आतिश, अब गुजारने होंगे साढ़े तीन साल जेल में
- image google

✅ ग्रोजनी, लंदन : आईएनएस, इंडिया

चेचन्या के दार-उल-हकूमत (राजधानी) ग्रोजनी में एक रूसी शहरी को साढे़ तीन साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई है। उस पर इल्ज़ाम था कि उसने क़ुरान पाक को नज़र-ए-आतिश किया था। बीस साला नेक्टा ज़हूरावल को मई 2023 को मज़हबी अक़ाइद पर यक़ीन रखने वालों के जज़बात मजरूह करने के जुर्म में हिरासत में लिया गया था। उसने एक मस्जिद के बाहर क़ुरान पाक को नज़रे आतिश कर दिया था। ये वाक़िया ग्रोजनी से 800 किलोमीटर दूर पेश आया था। बाद में रूसी तफ़तीश कारों ने मुक़द्दमा चेचन्या मुंतक़िल कर दिया था। तफतीशी कमेटी संगीन नौईयत के जराइम को देखने की ज़िम्मेदार समझी जाती है। कमेटी के बाक़ौल ये फ़ैसला उन पैग़ामात और मुतालिबात की बुनियाद पर किया गया था, जो उसे चेचन्या से बड़ी तादाद में मौसूल हुए थे कि मुल्ज़िम के ख़िलाफ़ उन्हें मुतास्सिरा फ़रीक़ बनाया जाए। 
मस्जिद के सामने किया था कुरआन पाक को नजरे आतिश, अब गुजारने होंगे साढ़े तीन साल जेल में
- image google
    वाज़िह रहे कि चेचन्या में मुस्लमानों की बड़ी आबादी है। क्रेमलिन के हामी लीडर रमज़ान कदेरोफ़ अपने आपको इस्लामी अक़ीदे के मुहाफ़िज़ के तौर पर पेश करते हैं, उनका ताल्लुक़ भी चेचन्या से है। मंगल के रोज़ ग्रोजनी अदालत ने उसे जुर्म का मुर्तक़िब क़रार दिया। उसने इससे पहले कई बार माफ़ी मांगी थी और ये मौक़िफ़ इख़तियार किया था कि उसे इस जुर्म की संगीनी और इसके नताइज का अंदाज़ा नहीं था। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने