शअबान उल मोअज्जम-1445 हिजरी
हदीसे नबवी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम
तकदीर का लिखा टलता नहीं
'' हजरत अबु हुरैरह रदि अल्लाहो अन्हुमा ने फरमाया-अपने नफे की चीज को कोशिश से हासिल कर और अल्लाह ताअला से मदद चाह, और हिम्मत मत हार और अगर तुझ पर कोई वक्त पड़ जाए तो यूं मत कह कि अगर मैं यूं करता तो ऐसा हो जाता, ऐसे वक्त में यूं कह कि अल्लाह ताअला ने यही मुकद्दर फरमाया था और जो उसके मंजूर हुआ, उसने वहीं किया। ''- मुस्लिम शरीफ
----------------------------------- image google
✅ वाशिंगटन : आईएनएस, इंडिया
इतवार की दोपहर वाशिंगटन में इसराईली सिफ़ारत ख़ाने (दूतावास) के बाहर ग़ज़ा में जंग के ख़िलाफ़ बतौर एहतजाज एक अमरीकी फ़ौजी अहलकार (अधिकारी) ने ख़ुदसोज़ी कर ली, हालांकि ये खबर दो दिन गुज़र जाने के बाद मेन एस्ट्रियम मीडीया में आ सकी है। ख़बररसां इदारे के मुताबिक़ आग पर क़ाबू पाने के बाद मुतास्सिरा शख़्स को क़रीबी हस्पताल मुंतक़िल किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। न्यूयार्क टाईम्स के मुताबिक़ फ़ौजी यूनीफार्म पहने शख़्स ने इंटरनैट पर बराह-ए-रास्त नशर (प्रसारित) होने वाली एक वीडीयो में कहा कि मैं अब नसल कुशी में मुलव्वस (शामिल) नहीं होउंगा। रिपोर्ट के मुताबिक उसने ख़ुद पर तेल छिड़की और 'फ़लस्तीन को आज़ाद करो नारा लगाते हुए ख़ुद को आग लगा दी। मुक़ामी पुलिस और खु़फ़ीया इदारे वाकिये की तहक़ीक़ात कर रहे हैं।
![]() | |
|
एक खातून भी ऐसा कर चुकी है
दिसंबर में भी अटलांटा में इसराईली काउंसिल ख़ाने के बाहर एक एहतिजाज करने वाली ख़ातून ने ख़ुद को आग लगा ली थी। इसराईली सिफ़ारत ख़ाना ग़ज़ा में जंग के ख़िलाफ़ मुसलसल एहतिजाज का निशाना बना हुआ है। ये मुज़ाहिरे सात अक्तूबर के बाद शुरू हुए, जब हम्मास ने सरहद पार 12 सौ अफ़राद को हलाक और 253 को यरग़माल (बंदी) बना लिया था। उसके बाद से इसराईली फ़ोर्सिज़ ने ग़ज़ा में फ़ौजी कार्यवाहीयां शुरू कीं। फ़लस्तीनी सेहत के हुक्काम के मुताबिक़ जंग से अब तक तक़रीबन 30 हज़ार अफ़राद हलाक हो चुके हैंइसराईल की तरफ़ से ग़ज़ा में बमबारी का मज़ीद हिस्सा बनने से इंकार करने वाले अमरीकी फ़िज़ाईया के हाज़िर डयूटी आयर मैन ने एहतेजाजन इसराईली सिफ़ारत ख़ाने के बाहर ख़ुदसोज़ी कर ली। उस दौरान वह कह रहा था, मैं फ़लस्तीनीयों की नसल कुशी का मज़ीद हिस्सा नहीं बन सकता। 25 साला अमरीकी आयर मैन ने ख़ुद सोज़ी वाशिंगटन में इसराईली सिफ़ारत ख़ाने के सामने जा कर की। वो टेक्सास का रहने वाला था। जो ख़ुद सोज़ी के बाद ज़ख़मों की ताब ना लाते हुए चल बसा। मेट्रो पोलीटन पुलिस ने पीर के रोज़ उसकी मौत की तसदीक़ भी कर दी है। ख़ुद सोज़ी करने वाले अमरीकी फ़िज़ाईया के आएरमैन ने इतवार के रोज़ ख़ुद सोज़ी की थी। ये इतवार के दिन एक बजे दोपहर का वक़्त था, जब फ़लस्तीनीयों की नसल कुशी से दिलबर्दाशता अमरीकी फ़ौजी ने सिफ़ारत ख़ाने के बाहर पहले लाईव स्ट्रीमिंग की और फिर अपना मोबाईल फ़ोन नीचे रखते हुए ख़ुद को आग लगा ली थी।