नगर निगम के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मंच के गायक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
✒ नई तहरीक : दुर्ग
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले पुराना बस स्टैंड में देशभक्ति सहित अन्य गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल थे। उन्होंने मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की। समारोह को संबोधित करते हुए महापौर बाकलीवाल ने शहर के गायक कलाकारों की गायन क्षमता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद हमीद खोखर, चंद्रीकाद्त चंद्राकर, राधा श्रीवास्तव, रमन सिंह, विजय दुबे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।समारोह में छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पूर्वा श्रीवास्तव, लोक गायिका जयंती सिंह, बाल कलाकार श्रीजा दलाल, कार्तिक तिवारी, स्वीटी मैत्री, हरीश सोनी, रमन सिंह, तुलसी सोनी, यूनुस चौहान, त्रिलोक सोनी, प्रणव सोनी, गुलाब चौहान व प्रकाश सेठ ने देशभक्ति एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। मंच संचालन सरंक्षक तुलसी सोनी ने किया। इस अवसर पर प्रीति श्रीवास्तव, सोनिया दलाल, नीलम सोनी, तान्या तिवारी, माधुरी लारोकार, पूनमचंद पुरोहित, हाजी मिर्जा साजिद बेग, राजेश जैन सराफ, संजय लारोकर, दीपक शर्मा, जाहिद अली, मुकेश अग्रवाल, संजय दुबे, सुभाष यादव, मतीन खान, निक्कू मनहरे, अविनाश तिवारी, मेघराज सुराना, किशोर जैन, रविन्द्र जैन, राजा दाऊ, अनिल गुप्ता, संजय खंडेलवाल सहित संगीतप्रेमी एवं शहरवासी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।