संगीतमयी शाम ‘सुरीला सफर’ में शहर के गायक कलाकारों ने बांधा शमा
✒ नई तहरीक : दुर्ग
छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले विगत शनिवार को शहर के हृदय स्थल, पुराना बस स्टैंड में संगीतमयी शाम ‘सुरीला सफर’ कर मतदाता जागरूकता संदेश का अनोखा अ•िायान चलाया गया। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन एवं तुलसी सोनी ने बताया कि मंच द्वारा गीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी रघुनंदन लाल श्रीवास्तव, सुराना जी, चंद्रिका दत्त चंद्राकर, कवि रवि श्रीवास्तव, विश्वनाथ पाणिग्रही, अनुप सिंग •ााटिया एवं हाजी मिर्जा साजिद बेग थे।मतदाता जागरुकता अ•िायान के तहत आयोजित प्रोग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ मंच के संरक्षक तुलसी सोनी ने गायक कलाकारों सहित संगीत प्रेमियों को अधिकाधिक मतदान करने व अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेतिर करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मंच के गायक कलाकार यूनुस चौहान, त्रिलोक सोनी, गुलाब चौहान, तुलसी सोनी, रमन सिंह, जाहिद अली, संजय लारोकर, दीपक शर्मा, जयंती सिंह एवं प्रकाश सेठ ने एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित संगीत प्रेमियों एवं शहरवासियों ने काफी सराहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जाबिर अली, माधुरी लारोकर, बहादुर अली थरानी, मोहम्मद मतीन, राजेश जैन, अनिल गुप्ता, किशोर जैन, मन्नी •ााई, किशोर जैन, दुर्गा •ााई, असलम कुरैशी, जावेद •ााई, अलीम कुरैशी सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक तुलसी सोनी ने एवं आ•ाार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।