Top News

एसआईओ ने जारी किया स्टूडेंट मैनिफेस्टो, चिकित्सा, बीमा सहित कई मांगें रखी

नई तहरीक : •िालाई

जमाअत-ए-इस्लामी से संबद्ध •ाारतीय युवा मुस्लिम विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आॅर्गैेनाइजेशन (एसआईओ) ने छत्तीसगढ के विधानस•ाा चुनाव के परिदृश्य में ‘स्टूडेंट मैनिफेस्टो’ जारी किया है। स्टूडेंट सेंटर लाइब्रेरी, निजामी चौक, सुपेला में जारी इस मैनिफेस्टो में विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दे उठाए गए हैं। 
एसआईओ ने जारी किया स्टूडेंट मैनिफेस्टो, चिकित्सा, बीमा सहित कई मांगें रखी

    मेनिफेस्टो में विशेष रूप से राज्य में शराब बंदी को लेकर एक ठोस कानून बनाने की मांग सहित ग्रामीण इलाकों में छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने, नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के छात्रों को मुफ़्त बस सेवा उपलब्ध कराने, राज्य में कॉलेजों की संख्या में बढ़ोतरी करने, राज्य में विद्यार्थियों के नामांकन को लेकर सरकार द्वारा कैंपेन चलाने आदि की मांग की गई है। इसके अलावा राज्य द्वारा स•ाी छात्रों को चिकित्सा बीमा देने, प्रदूषण की समस्या से बचने के लिय स•ाी फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण सिस्टम चालू रखने, और इसका उपयोग न करने वाले फैक्ट्री पर सरकार द्वारा जुर्माना लगाने आदि की मांग •ाी शामिल है। 
    घोषणा पत्र जारी करने के दौरान मुख्य अतिथि एमडी इदरीस खान (प्रदेश अध्यक्ष), एसआईओ छत्तीसगढ़, इमरान अजीज (अध्यक्ष, •िालाई ईकाई), फरहान अली, तबरेज खान (सचिव, चरोदा ईकाई), जैद अली (सदस्य, •िालाई ईकाई) सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। मैनिफेस्टो को एसआईओ की ओर से विधानस•ाा चुनाव के प्रत्याशियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने