पूर्वा, सुभदा, जयंती व अन्य गायक देंगे यादगार प्रस्तुति
छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले बुधवार 27 सितंबर को शहर के हृदय स्थल, पुराना बस स्टैंड में शाम 6:30 बजे से पार्श्व गायिका लता मंगेश्कर के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर संगीतमय शाम ‘सुनहरी यादें’ का आयोजन किया गया है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, संरक्षक तुलसी सोनी व दिनेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में ट्विनसिटी के गायक कलाकार स्व. लता के साथ-साथ प्रसिद्ध पार्श्व गायिका आशा भोसले के गीतों की प्रस्तुति देंगे।
मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल होंगे। जबकि संचालन की जिम्मेदारी मंच के संरक्षक तुलसी सोनी निभाएंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पूर्वा श्रीवास्तव, दुर्ग आइडल की विजेता डॉक्टर सुभदा श्री, प्रसिद्ध गायिका जयंती सिंह, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ गायक जानकी रमैया, शहर के उभरते गायकों में शुमार युनुस चौहान, त्रिलोक सोनी, तुलसी सोनी, गुलाब चौहान, प्रकाश सेठ, प्रणव सोनी व रमन सिंह द्वारा यादगार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ मंच ने शहरवासियों व संगीत प्रेमियो से कार्यक्रम में उपस्थित होकर संगीतमय शाम ‘सुनहरी यादें’ का आनंद लेने की अपील की है।