मौला हसन की याद में इस्लामिक क्विज कांटेस्ट
रियासती सतह पर बनाया तीसरा मुकाम
✒ मोहम्मद जुनैद कुरैशी : बालोदछत्तीसगढ़ की दारुल हुकूमत रायपुर के नूरुस्सुबह हाल, अंजुमन उर्दू गर्ल्स स्कूल में 15 सितम्बर को आॅल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन की जानिब से मुनाकिद दीनी सवाल जवाब मुकाबले में शहरे बालोद के हस्सान मिर्जा ने दीन से अपनी रगबत का मुजाहिरा करते हुए शानदार फतह हासिल की।
मुकाबला दो जुमरे में मुनाकिद हुआ जिसके पहले जुमरे में 14 साल से कम उम्र के बच्चों और दूसरे जुमरे में 14 साल से 30 साल उम्र के तकरीब 350 बच्चों व नौजवानों ने भाग लिया। मुकाबले में शहरे बालोद के हस्सान मिर्जा, (12 साल) ने रियासती सतह पर तीसरा मुकाम हासिल किया।
मुकाबले के फातेह हस्सान को इनआम के तौर पर सनद के साथ 1100 रुपए नकद देकर हौसला अफजाई की गई। साथ ही हस्सान के वालिद शारिक मिर्जा को शाल ओढ़ाकर उनका इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर आॅल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के रियासती सरपरस्त सैय्यद फैजल रिजवी, रियासती सदर मोहम्मद सिराज के अलावा फाउण्डेशन के सभी अहलकार मौजूद थे।
हस्सान मिर्जा की कामयाबी पर शहरे बालोद मुस्लिम जमात और फाउण्डेशन के सभी अराकीन ने मुबारकबाद देते हुए उनके रोशन मुस्तकबिल के लिए दुआएं की। इनमें दुर्ग सम्भाग सेके्रटरी हाजी जाहिद अहमद खान, जिला सेके्रटरी हाजी सलीम तिगाला, अरमान, इस्माइल, जमील बख्श, जिला सदर अजहर कुरैशी, जिला सेके्रटरी रहीम मोहम्मद, कानूनी मुशीर आदिल हामिद सिद्दीकी, जिला ज्वायंट सेके्रटरी बशीर खान, जिला नायब सदर वकार कुरैशी, नगर सदर हसन हक्कानी, निजामुद्दीन कुरैशी, समीर मनिहार, इरशाद, हकीम ताज, सरफराज, आवेश, इरफान, कामरान, रिजवान कुरैशी, हसनात सिद्दीकी के अलावा मआशरे के लोग शामिल हैं।