मजहब-ए-इस्लाम की रोशन तारीख, सकाफत और अदब से वाबस्तगी के लिए पढ़ते रहें ‘बख्तावर अदब’
दावत-ए-इस्लामी इंडिया के महकमा गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की जानिब से जिला अस्पताल में मरीजों को फल तकसीम किया गया। दावत-ए-इस्लामी के जिम्मेदार शहजाद अत्तारी ने बताया कि गरीब नवाज रिलिफ फाउंडेशन की जानिब से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अस्पताल में मरीजो को फल तकसीम किया गया। इस मौके पर दावत-ए-इस्लामी के जिम्मेदार शहजाद अत्तारी, शाहिद अत्तारी व फारूक रजा वगैरह मौजूद थे।