Top News

आलमी रिकार्ड : 100 घंटे में बना दी 100 किलोमीटर सड़क

12 जीअकादा 1444 हिजरी
जुमा, 2 जून 2023
---------------------------
अकवाले जरीं
‘ये बहुत बड़ी खयानत है कि तुम अपने भाई से ऐसी बात बयान करो, जिसे वो सच् जाने जबकि तुम खुद उससे ­ाूठ बोल रहे हो।’
- अबू दाऊद
--------------------------------------------------------------------------------
आलमी रिकार्ड : 100 घंटे में बना दी 100 किलोमीटर सड़क, Alamee Record: 100 kilometer road made in 100 hours
File Photo
बुलंदशहर : आईएनएस, इंडिया 
बुलंदशहर में गाजीयाबाद-अलीगढ़ नेशनल एक्सपे्रस-वे को छ: लेन करने का काम तेजी से जारी है। ये तामीर क्यूब हाईवेज एल एंड टी के तआवुन से हो रही है। क्यूब हाईवे (गाजीयाबाद -अलीगढ़ नेशनल एक्सपे्रस-वे 91) ने 100 घंटे में 100 किलोमीटर सड़क बनाने का आलमी रिकार्ड (विश्व रिकार्ड) कायम कर दिया है। पिछ्ला आलमी रिकार्ड 75 घंटे में 75 किलोमीटर सड़क बनाने का था। ये प्रोग्राम वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के मौका पर मुनाकिद किया गया था। नेशनल हाईवे-91 की तामीर के लिए तकरीबन 2 हजार मजदूरों ने काम किया, जबकि 200 से ज्यादा रोड रोलर इस्तिमाल किए गए। छ: लेन बनाते वक़्त खूबसूरती का भी खास ख़्याल रखा गया है। सड़क के किनारे मुनासिब रोशनी और खूबसूरत डिवाईडर्ज बनाए गए हैं। डिवाईडर पर हरियाली है और दरख़्त भी लगाए गए हैं। ये शाहराह (हाई-वे) मसरूफ तरीन समझी जाती है। अगरचे बाअज मुकामात पर काम जारी होने की वजह से लोगों को रूट डाइवर्सन और वन-वे जैसे मसाइल का सामना है, लेकिन अब ये सड़क बहुत खूबसूरत नजर आ रही है।

मुसलसल सौ घंटे खाना पकाकर नाईजीरियन शेफ ने आलमी रिकार्ड कायम किया

लंदन : नाईजीरिया की एक खातून शेफ ने मुसलसल 100 घंटे खाना पका कर लगातार कूकिंग का नया आलमी रिकार्ड कायम किया है। खातून शेफ ने कूकिंग का आलमी रिकार्ड कायम करने के लिए मुसलसल एक सौ घंटे में कई तरह के खाने तैयार किए। इस तरह उसने नाईजीरिया के लोगों के दिल मोह लिए। खातून की इन्फिरादी (व्यक्तिगत) कूकिंग रेस गुजिशता जुमेरात को शुरू हुई थी, जो सोमवार की शाम को खत्म हुई। सदर महमदो बुखारी और मुतअद्दिद सियासतदानों और मशहूर शख्सियात ने उन्हें मुबारकबाद पेश की। दूसरी तरफ शायकीन ने खुशी का इजहार किया और सत्ताईस साला शेफ को देखने के लिए ईवेंट सेंटर के बाहर डेरे डाल दिए। खातून चावल से मुख़्तलिफ किस्म के मुकामी और गैर मुल्की खाने तैयार करने में माहिर है। बिना रुके खाना पकाने के सबसे लंबे सेशन का मौजूदा गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड इंडियन शेफ लता टंडन के पास है। लता ने 2019 में 87 घंटे 45 मिनट लगातार कूकिंग करके आलमी रिकार्ड कायम किया था।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने