Top News

मिस्त्र के एक रेस्टोरेंट ने ब हिजाब खवातीन के दाखिले पर लगाई रोक

29 शव्वालुल मुकर्रम 1444 हिजरी
सनीचर, 20 मई, 2023
---------------------------
काहिरा : आईएनएस, इंडिया 
मिस्र के एक मशहूर रेस्टोरेंट की जानिब से लड़कियों के एक ग्रुप को रेस्टोरेंट से बाहर निकालने और उन्हें रेस्टोरेंट में दाखिल होने से रोक दिया। जिसके बाद तनाजा (विवाद) खड़ा हो गया। 
मिस्त्र के एक रेस्टोरेंट ने ब हिजाब खवातीन के दाखिले पर लगाई रोक,An Egyptian restaurant bans the entry of hijab women
    रिपोर्ट के मुताबिक इस ग्रुप में एक लड़की ने हिजाब कर रखा था। फेकल्टी आफ मेडीसन की एक तालिबा उहद मुहम्मद ने अपने फेसबुक पेज पर इन्किशाफ (खुलासा) किया है कि उसे और उसकी 15 सहेिलयों को काहिरा के एक रेस्टोरेंट से एक लड़की के हिजाब की वजह से निकाल दिया गया। 
    उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट ने हमें पहले से आगाह भी नहीं किया था कि यहां पर ब हिजाब खवातीन का दाखिला ममनू है और ऐसी खवातीन को दाखिल होने से रोक दिया जाता है। माहूद मुहम्मद ने कहा कि मैंने अपनी सालगिरह अपने दोस्तों के साथ मनाने के लिए रेस्टोरेंट में बुकिंग कराई थी, एंट्री के दौरान रेस्टोरेंट इंतिजामीया ने उनकी पर्दा-दार दोस्त के दाखिले पर एतराज कर दिया। इंतेजामिया ने लड़कियों को बिठाने से भी इनकार कर दिया। इंतेजामिया ने रेस्टोरेंट के अंदर या बैरूनी मेज पर भी बैठने नहीं दिया और वजह ब हिजाब खातून की मौजूदगी को बताया। 
    उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट इंतेजामिया ने उन्हें बताया कि ये उस मुलाजिम की गलती थी, जिसने उनके लिए रिजर्वेशन कराई थी। क्योंकि उसने पर्दा-दार खवातीन के दाखिले को रोकने के लिए इंतेजामिया की हिदायात से आगाह नहीं किया। वाकिया ने मिस्रभर में बड़ा तनाजा खड़ा कर दिया। सोशल मीडीया और डिजिटल मीडीया पर लोगों की बड़ी तादाद ने रेस्टोरेंट की इंतेजामिया के खिलाफ कार्रवाई का मुतालिबा किया है। लोगों ने कहा मुल्क में ब हिजाब खवातीन के रेस्टोरेंट में दाखिले पर पाबंदी लगाने वाला कोई कानून मौजूद नहीं है। इसलिए इस रेस्टोरेंट की इंतेजामिया के खिलाफ नसली इमतियाज और गुंडागर्दी के इल्जाम के तहत कार्रवाई की जाए। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने