Top News

लीबिया में गैंग रेप का शिकार खातून की चीखों ने मुल्क को हिलाकर रख दिया

29 शव्वालुल मुकर्रम 1444 हिजरी
सनीचर, 20 मई, 2023
------------------------------
तेरहबुल्स : आईएनएस, इंडिया 
लीबिया में गैंग रेप की शिकार एक खातून की चीखों ने पूरे मुल्क में शदीद गम-ओ-गुस्से की लहर दौड़ा दी है। सोशल मीडीया पर वाइरल होने वाले इस वाकिये ने अवामी हलकों की तरफ से इस घिनौने जुर्म की फौरी और मूसिर (प्रभावशाली) तहकीकात का मुतालिबा किया जा रहा है। 
लीबिया में गैंग रेप का शिकार खातून की चीखों ने मुल्क को हिलाकर रख दिया,Screams of gang rape victim Khatoon in Libya shook the country
    एक मुसल्लह (हथियारबंद) शख्स ने मलेशिया के हेडक्वार्टर के अंदर लीबिया की एक खातून की इस्मतदरी की। पिछले कुछ घंटों के दौरान फैलने वाली वीडीयो ने खातून की चीखें आसमान को छू रही हैं। वो चीख-चीख कर फरियाद करती है, और मुकद्दस हस्तियों के वास्ते देकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ सोशल मीडीया पर इस वाकिये की तहकीकात और मुजरिमों को इबरतनाक सजा देने का मुतालिबा किया जा रहा है। वीडीयो में देखी जाने वाली खातून रेप करने वाले मुजरिम को खुदा और रसूल का वास्ता दे रही है, जबकि रेप करने वाला शख़्स उसे कोड़े मारने के साथ गलीज गालियां बक रहा है। सोशल मीडीया पर वीडीयो नशर करने वालों ने बताया कि ये वाकिया मगरिबी लीबिया के शहर जावीया में मुसल्लह मलेशिया के हेडक्वार्टर के अंदर पेश आया। 
    उस लड़की को अगवा किया गया था, जहां उसके साथ इजतिमाई ज्यादती की गई। उसके बाद उसने फेसबुक पर एक तबसरा पोस्ट किया, जिसमें उसने मुसल्लह अनासिर में से एक पर तन्कीद की। हुक्काम की जानिब से उस पर कोई तबसरा नहीं किया गया। सोशल मीडीया पर तेजी के साथ वाइरल होने वाली इस वीडीयो पर सारिफीन की तरफ से शदीद गम-ओ-गुस्से का इजहार किया गया है। अवामी हलकों ने हुकूमत से मुतालिबा किया है कि वो खातून की इज्जत के साथ खेलने वाले दरिंदों से आहनी हाथों से निमटे। सारफीन ने फेसबुक पर कहा कि काश, मैंने ये वीडीयो ना देखी होती। हमें जो कुछ हुआ, इस पर खामोश नहीं रहना चाहिए। तमाम सिक्योरिटी सर्विसिज को ऐसे मुजरिमों का तआकुब करना चाहिए जो रियासत की अदम मौजूदगी का फायदा उठाते हुए अपने जराइम का इर्तिकाब करते हैं।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने