Top News

मिस्र : कुरआन रेडियो का मवाद चुरा कर बेचने वाला हैकर गिरफ्तार

11 शव्वाल 1444 हिजरी
मंगल, 2 मई, 2023
काहिरा : आईएनएस, इंडिया 
एक हैकर ने मिस्री अल कुरआन रेडिया पर साइबर अटैक कर दिया। हैकर ने रेडियो का मवाद चोरी करके मिस्र के अंदर और बाहर अरब और इस्लामी दुनिया को फरोखत करना शुरू कर दिया। 
मिस्र : कुरआन रेडियो का मवाद चुरा कर बेचने वाला हैकर गिरफ्तार, Egypt: Hacker arrested for stealing Quran radio pus and selling it
    मिस्री जराइआ इबलाग के मुताबिक एक मिस्री हैकर ने कुरआन रेडियो का मवाद चोरी किया और उसे फीस के एवज फरोखत किया। यही नहीं, उसने सिक्योरिटी प्रोसीक्यूशन और कानून की खिलाफवरजी से बचने के लिए डिजीटल मवाद छिपाने के लिए जदीद तरीन तरीके इस्तिमाल किए। स्पेशलाइजड पुलिस सेक्टर में जनरल डिपार्टमेंट आफ वर्क़्स इन्वीगेशन और इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स प्रोटेक्शन की मालूमात-ओ-तहकीकात ने इस बात की तसदीक की है कि एक शख़्स ने एक पायरेटिड इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन बनाई। जिसके बाद वह अपने एप पर ऐसा मवाद नश्र करने लगा, जो मिस्री अल कुरआन रेडियो का है। ये मवाद रेडियो और टेलीविजन यूनीयन से मुल्हिक मिस्र और मिस्र के बाहर दुनिया के सारिफीन को पेश किया गया। हैकर ने जदीद तरीन डीजीटल तरीका इस्तिमाल करते हुए एप्लीकेशन को चलाने का इंतिजाम किया। एप को चलाने के लिए अपनी रिहायश गाह को वो हेड क्वाटर्रज के तौर पर इस्तिमाल कर रहा था। हैकर ने हिफाजती इस्तिगासा से बचने के लिए मवाद छिपाने के जदीद तरीके इस्तिमाल किए। पब्लिक सिक्योरिटी सेक्टर और सिक्योरिटी डायरेक्टोरेट ने मिलकर तरीका-ए-कार वाजा किया और मजकूरा बाला इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन के इंतिजाम के लिए इस्तिमाल होने वाली जायदाद पर छापा मारा और सिस्टम को जब्त कर लिया। 
    हैकर की मौजूदगी में उसके हेडक्वार्टर की तलाशी ली गई। एक मोबाइल फोन जिसमें इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन के इंतिजाम के ट्रेस और शवाहिद मौजूद थे और एक मेमोरी फ्लैश ड्राईव जिसमें इलैक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन का सॉफ्टवेअर सोर्स था, बरामद किए गए। मुल्जिम ने एतराफ किया कि वो इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन का मालिक और मैनेजर है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने