25 रमजान-उल मुबारक, 1444 हिजरी
पीर, 17 अपै्रल, 2023
-----------------------------
नई तहरीक : भिलाई
मोहर्रम कर्बला कमेटी की जानिब से मुश्किलकुशा, शेरे खुदा हजरत अली (रदि अल्लाहो अन्हो) की यौम-ए-शहादत के मौके पर 21 रमजानुल मुबारक पर करबला मैदान, जीई रोड पर इफ्तार का प्रोग्राम मुनाकिद किया गया जिसमें बड़ी तादाद में रोजेदारों ने शिरकत की। नमाज के बाद मुल्क में अमन व सलामती और भाईचारा बनाए रखने की दुआएं की गई।
इफ्तार पार्टी में खुसूसी तौर पर एसपी अभिषेक पल्लव, एडिशनल एसपी संजय धुव, सीएसपी निखिल राखेचा, छावनी टीआई मोनिका पांडे, सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा, रिटायर्ड एडिशनल एसपी विश्वास चंद्राकर, जनाब चौहान, मुहर्रम कर्बला कमेटी के सरपरस्त वीरेंद्र सतपथी, मंसूर भाई इमदादी वाला और दीगर मौजूद थे। तकरीब से खिताब करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने मोहर्रम करबला कमेटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मुल्क में आपसी भाईचारा व हम आहंगी कायम रखने के लिए ऐसी तकारीब सभी मआशरे की जानिब से मुनाकिद की जानी चाहिए।