नई तहरीक : दुर्ग
ररु प्रसाद राष्ट्रीय उमा विद्यालय (नेशनल स्कूल) का रोटरी क्लब, भिलाई पिनाकल द्वारा शाला का जीर्णोध्दार कराया गया। शाला की विभिन्न आवश्यकताओं को देखते हुए शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं के लिए प्रसाधन में टाईल्स, मरम्मत तथा रंगरोगन कराया गया। इसके अलावा प्रयोगशाला कक्ष में सिंक निर्माण, कांच का वेंटिलेशन पेटिंग का कार्य किया गया। बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने छत पर नई टंकी लगवाई गई है।
विगत दिनों भिलाई रोटरी क्लब पिनाकल अध्यक्ष भावना गोलछा, सेक्रेटरी प्रीति गोयल, क्षेत्राधिकारी विशाखा रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष अनुभा जैन, जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद तिवारी, सचिव दिलीप इंगले, शाला प्रबंध कारिणी अध्यक्ष मलय जैन आदि ने शाला जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। प्राचार्य मधु गोस्वामी ने जीर्णोध्दार के लिए शाला परिवार की ओर से रोटरी क्लब भिलाई पिनाकल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने शाला प्रबंध कार्यकारिणी अध्यक्ष मलय जैन एवं उप प्राचार्य राजेन्द्र दुबे के मार्गदर्शन में हुए जीर्णोध्दार के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
राजपूत भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
ग्राम ननकटठी के राजपूत भवन में 74 वें गणतंत्र दिवस पर पूर्व सरपंच राधेश्याम यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। गांव के स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। ततपश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं वीर सपूत महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर दुर्ग उत्तर पदाधिकारी अजय सिंह राजपूत, जेवरा सिरसा, ननकटठी से लोकेश्वर सिंह ठाकुर, हेमंत गौर, मनोज राजपूत, पोषण सिंह राजपूत, भूतपूर्व सरपंच केशर गौर, महेंद्री बाई राजपूत, फुलवा बाई राजपूत, ममता राजपूत, शीतला राजपूत, समाज के सदस्य, बालक, बालिकाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।