Top News

मुखालफत के बावजूद ‘पठान’ के दोनों गाने सुपर हिट

मुखालफत के बावजूद ‘पठान’ के दोनों गाने सुपर हिट
मुखालफत के बावजूद ‘पठान’ के दोनों गाने सुपर हिट

मुंबई : आईएनएस, इंडिया 

साल 2018 में 18 दिसंबर को रीलीज होने वाली शाहरुख खान की आखिरी फिल्म जीरो फ्लॉप हो गई थी। उसके बाद शाहरुख खान ने 4 साल का ब्रेक लेकर कोरोना की परेशानियों के बाद शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान के जरिये दोबारा सिनेमाघरों में वापसी की। शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रीलीज हुई। फिल्म पठान का गाना 'बेशरम रंग’ रीलीज होते ही सोशल मीडीया और मेन स्ट्रीम मीडीया पर शाहरुख के खिलाफ भगवा तन्जीमों की ओर से पूरी फिल्म के बायकाट की गर्म बाजारी शुरू हो गई थी। ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका की भगवा बिकनी ने शिद्दतपसंद तन्जीमों को और भी गुस्से में भर दिया था। बीजेपी के कई लीडरों ने फिल्क के बाईकॉट के लिए आवाजें उठाई। हालांकि सुपर स्टार शाहरुख की इस कदर मुखालिफत करना शाहरुख और उनकी फिल्म ‘पठान’ के लिए ‘आब-ए-हयात’ बन गई, नतीजतन फिल्म ‘पठान’ के दोनों गाने जबरदस्त हिट हो गए। ‘बेशरम रंग’ को यूट्यूब पर 134 मिलियन वेव्ज मिल चुके हैं। प्रदर्शनकारियों के दरमयान दोनों गानों ने मोटी रकम हासिल की। यही नहीं, अब फिल्म पठान ने भी रीलीज से पहले ही बड़ी कमाई कर ली है, ओटीटी प्लेटफार्म पठान कमाई का जरीया बन गई है। 

    मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक एमोजोन, प्राइम और नेट फिलिक्स दोनों फिल्म के राईटस खरीदने की दौड़ में थे। बताया जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स बनाने वालों ने तकरीबन 100 करोड़ रुपय कमाए हैं। ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले ही तकरीबन 40 फीसद कमाई कर ली है। 

    फिल्म पठान की रीलीज से पहले ही तकरीबन 40 फीसद कमाने वाली फिल्म रिलीज ने रिकार्ड तोड़ दिए। फिल्म के गानों से भारी रकम कमाई कर शाहरुख खान के अहम किरदार वाली फिल्म की मुखालिफत नाकाम हो गई और जिस मकसद के लिए हंगामा किया गया, वो शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान के लिए आब-ए-हयात बन कर सामने आई।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने