Top News

सऊदी अरब : टूरिज्म की बेहतरी और बेहतर खिदमात के लिए नई कवायद

रियाद : आईएनएस, इंडिया 

सऊदी अरब की वजारत सयाहत (पर्यटन मंत्रालय) ने सयाहती (पर्यटन) तरक़्की-ओ-फरोग के लिए दस नए कवाइद मुतआर्रुफ करवाए हैं ताकि मुल्क में सयाहती अमल का इमकान तेजी से आगे बढ़ सके। 

सऊदी अरब : टूरिज्म की बेहतरी और बेहतर खिदमात के लिए नई कवायद
सऊदी अरब : टूरिज्म की बेहतरी और बेहतर खिदमात के लिए नई कवायद

एक अखबारी रिपोर्ट के मुताबिक नए सयाहती कवाइद का ऐलान इस शोबे में नई सरमायाकारी (इन्वेस्टमेंट) लाने और सरमायाकारों (इन्वेस्टर) की हौसलाअफजाई के लिए किया गया है। इन कवाइद के नतीजे में सय्याहों (टूरिस्ट) के हुकूक का तहफ़्फुज हो सकेगा और उनके लिए बहुत खिदमात मुम्किन हो सकेगी। यहां तक कि सयाहती शोबे में नौजवानों के लिए रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। वजारत सयाह की तरफ से बताया गया है कि ये नए ऐलानात सयाहती शोबे से मुताल्लिक अफराद और हुक्काम के साथ मुशावरत (सलाह) और पहले सामने आने वाले तजुर्बात की रोशनी में किया गया है। 
    वजीर सयाहत अहमद अलखतीब ने इस बारे में कहा है कि नए जवाबत इन इकदामात की तकमील के हवाले से पेश किए गए हैं। वजीर सयाहत के मुताबिक इन कवाइद को वर्ल्ड इकनॉमिक फोर्म और ट्रेवल एंड टूरिज्म के तरीकों के मुताबिक तैयार किए गए हैं। बताया गया है कि सऊदी वजारत सयाहत ने तमाम मुताल्लिक सयाहती इदारों आॅप्रेटरज को 90 दिन का वक़्त दिया है कि वो अपनी शराइत को नए कवाइद के मुताबिक एडजस्ट कर लें। यहां तक कि वजारत सयाहत ने आलमी सतह पर काम करने वाले सयाहती इदारों को सय्याहों के हुकूक और उन्हें पेश की जाने वाली खिदमात के मेयार की तरफ भी मुतवज्जा किया ताकि आॅप्रेटरज को किसी खिफ़्फत या जुर्माने का सामना ना करना पड़े।
    सयाहत के शोबे में सरमायाकारी सऊदी अरब के ‘वीजन 2030’ के सतूनों में से एक है। सयाहत के शोबे के डीलर्ज वजारत की आफेशल वेबसाइट पर जाकर या सोशल मीडीया प्लेटफार्मज और टूरिज्म कम्यूनीकेशन सेंटर्स में वजारत के आफिशियल चैनल्ज के जरीये नए जवाबत की जानकारी ले सकते और इस हवाले से सवालात का जवाब हासिल कर सकते हैं।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने