Top News

जस गायन एवं झांकी स्पर्धा में मोहदी प्रथम


नई तहरीक : दुर्ग 

ग्राम बोरसी, लेखा महिला स्व-सहायता समिति, वार्ड 52, बजरंग चौक बोरसी में राज्य स्तरीय दो दिवसीय देवी जस गायन एवं झांकी का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जय महामाया शीतला जस झांकी मोहदी की टीम प्रथम, दास विलास जय अंबे जस झांकी मुड़िया मोहरा की टीम द्वितीय और मां की महिमा निर्मल जस झांकी जंगलेश्वर राजनांदगांव की टीम तृतीय रही। 

इसके अलावा चतुर्थ पुरस्कार श्री सिद्धेश्वरी जस झांकी उतई दुर्ग, पांचवा जय मां जगतारण जस झांकी देवादा, छठवां जय मां आदिशक्ति नव दुर्गा जस झांकी सिलतरा बोरी, सातवां जय महामाया जस झांकी खुडमुडा बेमेतरा, पुरूष बैठकी में जस गायन में प्रथम अजय कृपा जस जगराता परिवार जसवीर ग्रुप लक्ष्मी नगर, दूसरा प्रकाश जस परिवार अंजोरा राजनांदगांव, तीसरा आदर्श सेवा भजन मंडली नया ढाबा राजनांदगांव, चतुर्थ शिव भोले बम जस परिवार मोहरा राजनांदगांव, छठवां मां विंध्यवासिनी जस गायन मंडली बरमूडा, सातवां जय विद्या वाहिनी जस परिवार बेलूदी दुर्ग, महिला वर्ग प्रथम में जय मां दंतेश्वरी वाटिका पूरन जस परिवार कुसीर्डीह दुर्ग, दूसरा जय मां बमलेश्वरी बालिका सेवा भजन मंडली पेंड्री राजनांदगांव  और तीसरा पुरस्कार जय मां अंबे जस महिला मंडल को दिया गया। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने