Top News

कर्नाटक के तीस सदस्यीय शिष्टमंडल ने की अजमेर दरगाह की जियारत

कर्नाटक के तीस सदस्यीय शिष्टमंडल ने की अजमेर दरगाह की जियारत

मोहम्मद नजीर कादरी : अजमेर

प्रख्यात उद्योगपति और कर्नाटक राज्य के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के साथ 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह शरीफ की जियारत की। अजमेर पहुंचने पर प्रतिनिधि मंडल का हाजी सैयद सलमान चिश्ती, गद्दी नशीन और सदर की जानिब से इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर चिश्ती फाउंडेशन की जानिब से श्री रेड्डी को ग्लोबल पीस अवार्ड प्रदान किया।

कर्नाटक के तीस सदस्यीय शिष्टमंडल ने की अजमेर दरगाह की जियारत
श्री. रेड्डी प्रसिद्ध उद्योगपति, पूर्व मंत्री, कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के संस्थापक हैं। प्रतिनिधि मंडल में श्री रेड्डी की पत्नी अरुणा लक्ष्मी रेड्डी, मोहम्मद अली व श्री लल्लेश सहित 30 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने 11 वीं शताब्दी के सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज की जिÞयारत की। दरगाह शरीफ पर चादर पेश कर उन्होंने देश में शांति, एकता, सदभाव और वैश्विक खुशी के लिए दुआएं की। इस दौरान श्री रेड़डी और उनके प्रतिनिधि मंडल ने दरगाह और आसपास के इलाकों में मौजूद सैकड़ों लोगों के लिए लंगर का इंतजाम किया। दरगाह शरीफ के मुबीन शाही कव्वालों ने सूफी खानकाह में सूफी सिमा कव्वाली पेश की। 

जियारत के बाद शिष्टमंडल का चिश्ती मंजिल, सूफी खानकाह हॉल में सम्मान समारोह व प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमन नियाज, चिश्ती फाउंडेशन के मुख्य सह समन्वयक, रेहान नवाज, निदेशक डिजिटल मीडिया और प्रलेखन, हाजी सैयद सलमान चिश्ती, गद्दी नशीन दरगाह अजमेर शरीफ और अध्यक्ष चिश्ती फाउंडेशन वगैरह मौजूद थे। 

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने