Top News

तेली बिरादरी ने ताअलीम, रोजगार और सेहत के शोबे में किया बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहरा

बनाई अपनी अगल पहचान, कारकुनों को एजाज से नवाजा गया

नई तहरीक : धमतरी

तेली बिरादरी ने ताअलीम, रोजगार और सेहत के शोबे में किया बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहरा
इस्तकबालिया प्रोग्राम के दौरान बिरादरी के कैलेंडर का विमोचन 

छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी फाउंडेशन (सीटीबी) की जिला इकाई की ओर से मुनाकिद इस्तकबालिया तकरीब में मआशरे की इस्लाह और बहबूद के लिए किए जा रहे कामों को लेकर लोगों ने तंजीम अलहकारों व कारकुनों की सताइश करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही ताअलीम, रोजगार और सेहत की जानिब तेजी से काम करने की जरूरत पर जोर दिया। 

तकरीब की शुरुआत सीटीबी के रियासती सदर संयोजक, कोर कमेटी के सदस्य, जिलई सदर और मुख्तलिफ शहरों के सदर का इस्तेकबाल करने से हुई। मुस्लिम तेली बिरादरी के सीनियर अब्दुल रज्जाक रिजवी ने मुस्लिम तेली बिरादरी की तरक्की के लिए सीटीबी की जानिब से अंजाम दिए जा रहे कामों की सताईश करते हुए कहा कि कोई भी मआशरा तभी तरक्की के रास्ते पर तेजी से गामजन हो सकता है जब उस माअशरे का इक्तेसादी और ताअलीमी मेअयार सुधरता है। उन्होंने कहा, सीटीबी ने दो साल के अंदर ही इस खित्ते में काफी काम किया है। आज मआशरे के लोगों का भरोसा इस तंजीम के तंई बढ़ गया है। इसके लिए उन्होंने सीटीबी के सभी नौजवान साथियों को मूुबारकबाद दी। 

    सीटीबी के दुर्ग जिला सदर नासिर खोखर ने कहा कि हुक्काम ने ताअलीम के लिए कई स्कीम शुरू की है। हमारी कोशिश है कि मआशरे के बच्चों को बेहतर ताअलीम दिलाकर हम उन्हें काबिल बनाएं। मुस्लिम तेली बिरादरी के हाजी अहमद रजा निरबाण ने कहा कि मआशरा तरक्की के मकासिद को लेकर सीटीबी ने जो एक पौधा लगाया था, वह आज कद्दावर दरख्त बन गया है। यह हमेशा फला-फूला रहे, इसके लिए खाद और पानी देते रहें। 

    नगर निगम के जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी ने सीटीबी से जुड़े लोगों से गुजारिश की कि वे क्रिएटिव कामों के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हों। 

    असलम भाटी ने तकरीब की कार्रवाई चलाई और राजिक चौहान शुक्रगुजारी का इजहार किया। तकरीब के बाद नियाज-ए-गौस आजम का एहतमाम किया गया। साथ ही सीटीबी के सालाना कैलेंडर का मेहमानों के हाथों रस्में इजरा अमल में आया। इस मौके पर हाजी अय्यूब निरबाण, हाजी सलाम खत्री, युसूफ रजा, सैय्यद अशफाक हाशमी, हाफिज बशीर अहमद, अनवर सोलंकी, सलीम चौहान, सईद तिगाला, रब्बानी बडगुजर, मैनूद्दीन खिलची, मुस्तफा निरबाण, इमरान खिलची, रशीद खत्री, अकरम भाटी, आदिल कुछावा, तनवीर उस्मान, ताजुद्दीन खत्री समेत बड़ी तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे। 

बुजुर्गों से रहनुमानाई की दरख्वास्त की

    सीटीबी के संयोजक हाजी इलयास निरबाण ने कहा, हमारी तंजीम ताअलीम, रोजगार और सेहत के मकसद को लेकर आगे बढ़ रही है। इस काम में मआशरे की मदद से हम काफी कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने मआशरे के बुजुर्गों से हमेशा रहनुमाई करने की गुजारिश की ताकि वे और मआशरे की फलाह और बहबूद के लिए बेहतर काम कर सकें। 

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने