छत्तीसगढ़ मंच एवं शहर के गायक कलाकारों ने दी पूर्वा को बधाई
नई तहरीक : दुर्ग
विगत रविवार को रायगढ़ में आयोजित छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सिंगिंग स्पर्धा ‘वॉइस आफ छत्तीसगढ़’ के फिनाले में छत्तीसगढ़ के चुनिंदा 31 प्रतिभागियों में शहर की पूर्वा श्रीवास्तव ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पूर्वा को 51000 रुपए का चेक एवं विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।
इससे पूर्व, उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में हुई संगीत स्पर्धा में भी पूर्वा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। छत्तीसगढ़ की लता के नाम से विख्यात पूर्वा नेपाल, भोपाल एवं अन्य शहरों में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।
पूर्वा की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, संरक्षक तुलसी सोनी, दिनेश जैन, विमल तिवारी, संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी, तिलोक सोनी, यूनुस चौहान, हीरा मानिकपुरी, गुलाब चौहान, काके भाटिया, सुमित श्रीवास्तव, नीलम सोनी, प्रीति श्रीवास्तव, सोनिया दलाल, प्रणव सोनी, श्रीजा दलाल, पुष्पांजलि हिरवानी, फरिश्ता पीटर सहित शहर के अन्य गायक कलाकारों ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।