Top News

महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं से प्राचार्य को अवगत कराया

एनएसयूआई ने साईंस कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
 

नई तहरीक : दुर्ग 

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों के संदर्भ में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव नारंग ने कहा कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं से प्राचार्य को अवगत कराया गया। ज्ञापन में उन्होंने वार्षिक परीक्षा की समय सारणी में परिवर्तन सहित मुख्य विषयों पर गैप देने की मांग के अलावा महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी से शासन को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द प्राध्यापकों की कमी पूरा करने की मांग शामिल है। 

    इसके अलावा अपने ज्ञापन में उन्होंने सर्टिफिकेट कोर्स को सुचारु रुप से चालू करवाने, जिससे विद्यार्थियों को लाभ हो, महाविद्यालय की पार्किंग सुचारू रूप से संचालित कराने की भी मांग की। एनएसयूआई की माांगें को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य ने उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से आर्ची कसार, मयंक देशमुख, सत्यप्रकाश साहू, जिज्ञासु श्रीवास्तव, खुशी शर्मा, प्रियंका सिंह, हिमानी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने