Top News

रेलवे पुलिस ने तीन हजार लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

मोहम्मद हासम अली : अजमेर 

वर्ष 2022 में अनाधिकृत रुप से रेल सीमा में प्रवेश करने व  सवारी गाडियों में एसीपी करने वाले लगभग 3 हजार और 1 हजार से अधिक अनाधिकृत वेंडर्स के विरुद्ध रेलवे पुलिस ने कार्रवाई की। 

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जनवरी-2022 से दिसम्बर-2022 तक रेल सीमा में अनाधिकृत रुप से प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान रेल सीमा के समीप के गांवों, पंचायतों व स्कूलों में 13084 व्यक्तियों को समझाईश दी गई तथा अनाधिकृत रुप से रेल सीमा में प्रवेश करने वाले 1946 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कार्रवाई कर मामले दर्ज किए गए। 

इसी प्रकार सवारी गाडियों में चेन पुलिंग की रोकथाम बाबत 2547 कार्यवाही की गईं। यात्रियों को जागरुक करने इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लाउड हैलर एवं पीए सिस्टम का उपयोग कर यात्रियों को एसीपी न करने की सम­ााईश दी गई। पांप्लेट भी बांटे गए। सवारी गाडियों में एसीपी की रोकथाम के लिए एस्कोर्टिंग हेतु महिला व पुरुष बल सदस्यों को तैनात किया गया तथा गाडियों के संचालन, समयपालन का विशेष ध्यान रखा गया। अभियान के दौरान सवारी गाडियों में अनाधिकृत रुप से एसीपी करने वाले 1000 व्यक्तियों के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्रवाई करते हुए मामले दर्ज किए गए साथ ही सवारी गाडियो में अनाधिकृत वेंडरों के विरूद्व अभियान चलाकर 1318 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्रवाई कर मामले दर्ज किए गए। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने