Top News

जवानों की वीरता को दिल से याद करने वाला दिन है आर्मी डे

एनसीसी तथा एनएसएस ने मनाया भारतीय सेना दिवस 

एनसीसी तथा एनएसएस ने मनाया भारतीय सेना दिवस
ई तहरीक : भिलाई

सेना के जवानों की वीरता के साथ कुर्बानियों को दिल से याद करने वाला दिन है भारतीय सेना दिवस। सेना इसे ‘आर्मी डे’ के रूप में मनाती है। स्वरूपानंद महाविद्यालय में एनसीसी ब्वायज विंग तथा एनएसएस गर्ल्स विंग द्वारा संयुक्त रूप से इंडियन आर्मी डे  धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मोनीषा शर्मा थीं। एनसीसी तथा एनएसएस कैडेटो ने उनके सम्मान में परेड किया। जिसके बाद अतिथियों ने दोनों विंग्स का मुआयना किया। 

परेड में एनसीसी की ओर से सीनियर अंडर आॅफिसर समर्थ देशमुख, जूनियर अंडर आॅफिसर ऋषि राजपूत तथा 11 कैडेट सम्मिलित हुए। इसी तरह एनएसएस गर्ल्स विंग की ओर से 8 कैडेट स्क्वाड, दो पायलट तथा एक कमांडर ने दीक्षा के नेतृत्व में परेड की। इस दौरान एनसीसी आॅफिसर अमित साहू तथा एनएसएस नोडल अधिकारी संयुक्ता पाढ़ी विशेष रूप से मौजूद थीं। महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने एनसीसी तथा एनएसएस की पूरी टीम को बधाई पे्रषित की। प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा, स्वरूपानंद महाविद्यालय के एनसीसी तथा एनएसएस की टीम ने भारतीय सेना के इस बेहद खास दिन को बेहद ही खास तरीके से


मना कर स्वतंत्र भारत के पहले तथा सबसे कम उम्र के फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने