Top News

मदारिस के मुतालआती मवाद की जांच की जाएगी : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल : आईएनएस, इंडिया 

मध्यप्रदेश के कुछ मदरसों पर इल्जाम आइद किया जा रहा है कि उनमें काबिल एतराज मवाद पढ़ाया जा रहा है जिसके बाद रियास्ती हुकूमत के वजीर-ए-दाखिला डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मदारिस में पढ़ाए जाने वाले मवाद की जांच कराई जाएगी। 

File Photo
    नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुबय्यना (कथित) तौर पर कुछ मदारिस में बच्चों को काबिले एतराज मवाद पढ़ाने का मुआमला उनके इल्म में लाया गया है, उन्होंने कहा, किसी भी नाखुशगवार सूरत-ए-हाल से बचने के लिए मदारिस में पढ़ाए जानेवाले मवाद की जांच की जाएगी। मिश्रा के मुताबिक मुआमले में जिÞला मजिस्ट्रेट से कहा जाएगा कि वो महिकमा तालीम के आफिसरान के जरीये मदारिस के निसाब की जांच कराए। मालूम हो कि हुकूमत रियासत में चलने वाले मदारिस पर नजर रखे हुए है। हाल ही में कुछ मदारिस पर गै़रकानूनी तौर पर चलाए जाने के इल्जामात भी आइद किए गए थे। गै़रकानूनी और गैर तस्लीमशुदा मदारिस के खिलाफ मुहिम भी चलाई गई थी और चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन की टीम ने भी कई मदारिस का मुआइना किया था, जिसके नतीजे में भोपाल में ही 4 मदारिस को बंद कर दिया गया था, इसके अलावा कई मदारिस में ताले लटकते पाए गए थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने