
सऊदी अरब के वली अहद बिन सलमान
रियाद : आईएनएस, इंडिया
रूस के टेलीविजन चैनल रशिया टुडे के एक सर्वे के मुताबिक सऊदी अरब के वली अहद बिन सलमान साल 2022 के सबसे बा असर रहनुमा करार पाए गए हैं।
सऊदी वली अहद और वजीर-ए-आजम ने इन्किलाबी रहनुमा के हक में 62.3 फीसद वोटों के साथ आॅनलाइन वोटिंग में भारी अक्सरीयत से कामयाबी हासिल की। बैन-उल-अकवामी टीवी न्यूज नेटवर्क की वेबसाइट ने मंगल के रोज बताया कि उन्होंने कुल 11.877.546 वोटों में से 7.399.451 वोट हासिल किए। बिन सलमान को मिलने वाले वोटों की शरह फीसद ने कथित तौर पर पिछले तमाम रिकार्ड तोड़ दिए हैं। ये मुसलसल दूसरी बार हुआ है कि सऊदी वली अहद ने रशिया टुडे (आरटी) का वोट पर मबनी टाइटल जीता है। मुत्तहदा अरब अमीरात के सदर शेख मुहम्मद बिन जाएद 29 लाख 50 हजार 543 वोटों के साथ इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर रहे हैं। उनके वोट कुल वोटों का 24.8 फीसद हैं। मिस्र के सदर अब्दुल फताह अलसीसी 13 लाख 87 हजार 497 वोट ले कर तीसरे नंबर पर रहे।
सऊदी रहनुमा ने मुल्क में लिब्रलायजेशन की तहरीक की कयादत करने पर बैनुल अकवामी शोहरत हासिल की है जबकि उन्होंने तेल पर मुनहस्सिर मईशत (अर्थ व्यवस्था) को नई शक्ल देने और मुतनव्वे बनाने की गरज से सरमायाकारी (इन्वेस्टमेंट) को दिलचस्प बनाने की जानिब काम किया है। यही नहीं, सऊदी अरब में खवातीन को ब इखतियार बनाने के लिए कई काम किए गए हैं। उन्हें इन कोशिशों पर खवातीन के हुकूक के चैंपियन के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें खवातीन की ड्राइविंग पर दहाईयों से आयद पाबंदी को खत्म करना और वली और सरपरस्त के कवानीन को आसान बनाना शामिल है। ये तमाम तब्दीलियां सऊदी रहनुमा विजन 2030 के मंसूबे का हिस्सा हैं। ये वीजन वली अहद की तरफ से मुल्क को 21 वीं सदी में आगे बढ़ाने के लिए मुतआरिफ कराए गए कई सुधारों पर आधारित है।عودی ولی عہد 2022 کے سب سے با اثر عرب رہنما قرار