Top News

श्री आदिनाथ जिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 18 फरवरी को

नई तहरीक : दुर्ग 

शहर के हृदय स्थल, गांधी चौक सदर बाजार मे परमात्मा आदिनाथ जी का नूतन जिनमंदिर निर्माण पूर्णता की ओर है। मंदिर प्रतिष्ठा कमेटी के कांतिलाल बोथरा ने बताया कि आगामी 12 से 19 फरवरी तक मंदिर में परमात्मा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 

    प्रतिष्ठा कराने मंदिर निर्माण के प्रेरणादाता प्रतिष्ठाचार्य खरतर गच्छाधिपति आचार्य श्रीजिन मणिप्रभ सुरिश्वर जी एवं खरतर गच्छाचार्य श्रीजिन पीयूष सागर सूरीश्वर जी, 70 ठाणा साधु साध्वियो सहित शहर पधार रहे हंै। प्रतिष्ठा सानंद संपन्न कराने व्यवस्थाओं के लिए कमेटियो का गठन हो चुका है, जिससे महोत्सव पूर्वक प्रतिष्ठा विधि सम्पन होगी। 

    शहर के इस प्राचीन जिन मंदिर का जीर्णोद्धार आचार्य जिन मणिप्रभ सुरिश्वर जी की प्रेरणा से हुआ। 5 वर्षो से लगातार जिनमंदिर का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण समिति के संयोजक भीखम चंद दुग्गड, मदन बरडिया, संदीप निमाणी ने बताया कि मंदिर में मकराना के उच्च क्वालिटी के पत्थर लगाए जा रहे हैं जो पूर्णता की और है। विशाल भव्य जिनमंदिर शहर की अलग ही पहचान होगी।

    8 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में हजारों की संख्या में बाहर से अतिथि पधार रहे हंै। इसे लेकर समस्त दुर्ग संघ में उत्साह है,  कमेटी के सदस्यों, मंडलों ने अपने कार्यों की तैयारी प्रारंभ कर दी है। प्रतिष्ठा समिति के कार्यालय का विगत दिनों बांधा तालाब लेक व्यू में उद्घटान हो चुका है। जैन मूर्तिपजक संघ के समस्त सदस्यों में प्रतिष्ठा हेतु अपार उत्साह है। पत्रिकाओं का वितरण कार्यक्रम भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा।  संघ के साधु साध्वी जी उग्र विहार कर दुर्ग की प्रतिष्ठा हेतु पधार रहे है।

    श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष महेंद्र दुग्गड, मंत्री प्रकाश गोलछा, प्रतिष्ठा समिति के संयोजक नरेंद्र चोपड़ा, बबला एवं मंत्री सीए पदम बरडिया प्रतिदिन प्रत्येक समिति से चर्चा कर कार्य  सफलता पूर्वक संपन्न कराने भरसक प्रयास कर रहे हैं। यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रभारी दीपक चोपड़ा ने दी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने