डीएसएलआर कैमरा के लिए किया फ्राड, हुई गिरफ़्तार
मुंबई : आईएनएस, इंडिया
मुंबई के बोरीवली की जीआरपी पुलिस ने चोरी का एक अनोखा मुआमला हल किया है। एक गर्लफ्रेंड ने अपने ब्वॉय फ्रैंड को खुश करने और शादी की पेशकश के दौरान तोहफा देने के लिए ये चोरी को अंजाम दिया, हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने लड़की को गिरफ़्तार कर लिया।
बोरीवली रेलवे स्टेशन के जीआरपी अनील कदम ने बताया कि मुंबई की रेलवे पुलिस ने जिस लड़की को पकड़ा है, वह अपने ब्वॉय फे्रंड से शादी करना चाहती थी और उसने गोवा में अपने ब्वॉय फ्रैंड को प्रपोज भी किया था। अपने ब्वायफें्रड को खुश करने के लिए उसने एक महंगा कैमरा तोहफे में दिया था। बोरीवली रेलवे स्टेशन के जीआरपी अनील कदम ने बताया कि वह अपने ब्वॉय फ्रैंड से शादी करने का इरादा रखती थीं, लेकिन शादी से पहले ही मुंबई की रेलवे पुलिस ने उसे गोवा से गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी उसने कई फ्राड और चोरी की वारदातें अंजाम दी थीं, लेकिन इस बार ये चोरी उसे बहुत महंगी पड़ी।
जीआरपी के सीनीयर पुलिस इंसपेक्टर अनील कदम के मुताबिक 35 साला मुल्जिम और उसके गोवा में रहने वाले आशिक ने शादी करने का फैसला किया था। दरअसल मुल्जिमा ने साल 2022 में नौकरी की तलाश में घूमने वाली एक लड़की को धोका दिया। उसने लड़की को मलाड रेलवे स्टेशन पर मिलने बुलाया और कहा कि वो उसे नौकरी दिलवा सकती है, लेकिन इससे पहले एक कैमरे की जरूरत होगी। नौकरी हासिल करने के लिए लड़की ने कैनन कंपनी का कैमरा जिसकी कीमत तकरीबन 1.5 लाख रुपय है, उसे मुल्जिमा को दे दिया। जिसके बाद वो गायब हो गई। लड़की ने इसकी शिकायत बोरीवली जीआरपी से की थी। ख़्याल रहे कि महाराष्ट्र के मुख़्तलिफ थानों में मुल्जिमा के खिलाफ दर्जनों मुकद्दमात दर्ज हैं।
चलती स्कूटी पर रोमांस, जान हथेली पर रखकर फह्हाशी की हदें पार, गिरफ़्तार
लखनऊ : लखनऊ का एक वीडीयो इन दिनों सोशल मीडीया पर खूब वाइरल हो रहा है। वाइरल वीडीयो में एक नौजवान जोड़ा चलती स्कूटी पर फिल्मी अंदाज में एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडीयो लखनु के हजरत गंज इलाके का है। बजाहिर उस स्कूटी के पीछे आने वाली गाड़ी से ली गई ये वीडीयो सोशल मीडीया पर वाइरल हो गई है। वीडीयो के वाइरल होते ही पुलिस ने फूटेज की जांच शुरू कर दी थी। खबरों के मुताबिक हजरत गंज में फह्हाशी फैलाने वाले नौजवान को हजरत गंज पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, अवामी मुकाम पर फह्हाशी फैलाने समेत मुख़्तलिफ दफआत के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। जराइआ के मुताबिक नौजवान के साथ स्कूटी पर सवार लड़की नाबालिग है। बताया जा रहा है कि ये वीडीयो लखनऊ के हजरत गंज इलाके का है। वीडीयो में नौजवान जोड़े की चलती स्कूटी पर किए गए कारनामे की वीडीयो इंटरनैट पर वाइरल हो रही है।