Top News

श्री जलाराम ट्रॉफी राज्य शतरंज स्पर्धा का विधायक एवं महापौर ने किया उदघाटन

शतरंज खेलने से दिमाग सक्रिय रहता है : अरुण वोरा

नई तहरीक : दुर्ग 

प्रदेश की प्रतिष्ठित श्री जलाराम ट्रॉफी राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा का उदघाटन जलाराम सांस्कृतिक भवन में मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा द्वारा किया गया। अध्यक्षता महापौर धीरज बाकलीवाल ने की। अशोक राठी प्रदेश मंत्री छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कॉमर्स, समाजसेवी प्रवीण भाई आड़तिया, राजेश राजा अध्यक्ष लोहाणा महाराज समाज एवं हेमन्त खुटे सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। 

खिलाडियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक वोरा ने कहा कि शतरंज दिमागी खेल है। इसे खेलने से दिमाग सक्रिय रहता है। इसलिए इसे सभी को एक बार अवश्य खेलना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे महापौर धीरज बाकलीवाल ने शतरंज को बौध्दिक विकास बढ़ाने में सहायक बताते हुए इसे रोचक खेल निरुपित किया। विशेष अतिथि श्री राठी ने आयोजन के लिए संघ की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के हेमन्त खुटे ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में कामयाब होना चाहते हंै तो कामयाबी का जुनून अपने अंदर पैदा करें। 

समाजसेवी प्रवीण आड़तिया ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने जीवन पर्यंत शहर में जलाराम ट्रॉफी का आयोजन कराते रहने की बात कही। विशेष अतिथि राजेश राजा ने भी शतरंज खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने जलाराम ट्रॉफी के सफरनामे  पर प्रकाश डाला। संचालन संघ के कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने किया।

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला सहित विमल तिवारी, चंद्रिका दत्त चंद्राकर, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, राजेश शर्मा, दिनेश जैन, मिथिलेश बंजारे, मोरध्वज चंद्राकर, ललित वर्मा, राकी देवांगन, एसके भगत, राजकुमार ताम्रकार, संजय खंडेलवाल व मोहम्मद शमी के अलावा राज्यभर के शतरंज खिलाड़ी उपस्थित थे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने