Top News

भूख और सर्दी से ठिठुरती शामी बच्ची ने रुला दिया

 दुबई : आईएनएस, इंडिया 

‘ए चचा, सर्दी है, सर्दी और भूख, जिस दिन से हमारे वालिद का इंतेकाल हुआ है, हम हर रोज इसी तरह सोते हैं’, इन अलफाज के साथ एक शामी लड़की ने अपने हालात का दर्द बयान किया। 

ये तकलीफ उसे बगैर किसी कसूर के पहुंची है। चंद घंटों में उसके ये अलफाज सोशल मीडीया का चर्चा बन गए। वीडीयो क्लिप ट्वीटर पर जंगल की आग की तरह फैल गया, इस क्लिप में बे-घर होने वाले कैम्पों में सर्दी और भूख के साथ रहने वालों की तकलीफ बयान की गई। इससे भी बदतर हालत जंग के साथ रहने वालों की है। जंग ने किसी को भी अपनी बबार्दी की लानत से महफूज नहीं रखा। शाम की लड़ाई के दौरान वो बच्ची, जिसकी उम्र चंद बरसों से ज्यादा नहीं थी, अपने आँसू रोक नहीं सकी क्योंकि वो उसके गालों पर मोतियों की तरह बिखर गए। उसके साथ उसकी बहन भी है, जो परेशानी के साथ बताने लगी कि नक़्ल-ए-मकानी की लानत का शिकार शाम का शुमाल किस तकलीफ-दह से दो-चार है। 

अपनी बातों और तकलीफ में उसने तसदीक की कि वो बरसों से अपने खानदान के साथ एक खे़मे में रह रही है, लकड़ी की कमी का शिकार है, इसलिए वो सर्दी की शिद्दत से अपने आजा को महसूस किए बगैर सो जाती है। उसने अपने अलफाज में बच्चों की पूरी मासूमियत के साथ ये भी बताया कि उसके वालिद जंग में मारे गए थे और उस वक़्त से उनका ये हाल है। 

याद रहे कि ये वीडीयो क्लिप्स चंद घंटों के दौरान बड़े पैमाने पर इंटरनंट पर फैल गया। क्लिप को एमरजेंसी रिस्पांस टीम के अकाउंट से नकल किया गया है जो शुमाली शाम में बोहरानों से निमटने और गरीब तरीन इन्सानी मुआमलात को महफूज बनाने के लिए काम करने वाली टीम है। टीम ने दोनों लड़कियों की वीडीयो को उनमें से एक के अलफाज के तबसरे के साथ मुंसलिक किया। बे-घर होने वाले कैम्पों में शामी मुहाजिरीन हमेशा जाबिराना हालात से दो-चार रहे हैं, खुसूसन बेरहम सदिर्यों के आगाज में हमें मजीद दुशवारियों का सामना करना पड़ता है।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने