Top News

कोरोना काल से बंद है वरिष्ठजन को मिलने वाली सुविधाएं, नहीं हो रही बहाल

छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक महासंघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक अंबिकापुर में 

नई तहरीक : दुर्ग

सीनियर सिटीजन फोरम अंबिकापुर के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ (प्रांतीय) वरिष्ठ नागरिक महासंघ की प्रदेश के जिले एवं तहसील स्तरीय गठित वरिष्ठ नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ 9 नवंबर को अम्बिकापुर स्थित होटल माखन विहार में बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश देवरस ने की। 


स्वागत भाषण अम्बिकापुर फोरम के अध्यक्ष विष्णु प्रताप अग्रवाल ने दिया। उनहोंने महासंघ के प्रतिनिधियों, उससे सम्बद्ध अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि वरिष्ठ जन के ये संगठन अपने क्षेत्र में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महासंघ से जुड़ाव वरिष्ठजन को एक नई ऊर्जा एवं मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। महासंघ के अध्यक्ष श्री देवरस ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, लोरमी, मुंगेली एवं कोरबा तथा अंबिकापुर संभाग के सूरजपुर, रामानुजगंज के अलावा अन्य जनपदों से आए सभी वरिष्ठ जन को उनकी सक्रियता एवं एकजुटता के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने संबिधान में निहित वरिष्ठ जन के अधिकार और उनके हितों के रख रखाव की जानकारी देते हुए उन्हें आगाह किया कि अपनी मांगों, अधिकारों तथा हितों की रक्षा के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करने त्वरित निराकरण के लिए और अधिक संगठित होना पड़ेगा। 

उन्होंने इस बात पर चिंता जताई हिक वरिष्ठ जन को मिलने वाली सुविधाएं जिन्हें कोरोना काल में सरकार ने बंद कर दिया था, उन्हें अब तक बहाल नहीं किया गया है। इसके लिए उन्होंने सदस्यों को हर पल आन्दोलन के लिए तैयार रहने कहा। बैठक को अजीत कुमार प्रसाद महासचिव, लालचंद जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डीके शर्मा कोषाध्यक्ष, पीएल सोनी सचिव, प्रमोद पाठक मीडिया प्रभारी, शीला शर्मा उपाध्यक्ष ने भी संबोधित किया। इस दौरान आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले लालचंद अग्रवाल सूरजपुर अध्यक्ष, कृष्ण कुमार अग्रवाल अंबिकापुर मीडिया प्रभारी, नरसिंह दास अग्रवाल अंबिकापुर, ओम प्रकाश केड़िया अंबिकापुर, आइबी तिवारी अंबिकापुर सचिव और प्रेम शंकर द्विवेदी अंबिकापुर का छत्तीसगढ वरिष्ठ नागरिक कन्फेडरेशन ने स्वागत किया। 

इस दौरान कोषाध्यक्ष डीके शर्मा ने महासंघ के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक का संचालन केपी दिक्षित ने एवं आभार प्रदर्शन आईबी तिवारी ने किया। कृष्ण कुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी एवं पीएस द्विवेदी ने व्यवस्था संभाली। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने