वाराणसी : आईएनएस, इंडिया
ज्ञान वापी मुआमले में वाराणसी की सिविल फास्ट ट्रैक कोर्ट में पीर के रोज समाअत हुई। सिविल जज सीनीयर डिवीजन महेन्द्र कुमार पांडे की अदालत ने इस पर फैसला 2 दिन के लिए मुल्तवी कर दिया। मुआमले में अब 17 नवंबर को फैसला सुनाया जाएगा।
हिंदू फरीक की तरफ से दाखिल अर्ज़ी में 4 मुतालिबात किए गए हैं जिनमें से एक है, ज्ञान वापी अहाता में मुस्लमानों का दाखिला ममनू करार दिया जाना। 17 नवंबर को अदालत फैसला सुनाएगी कि ये अर्जी काबिल-ए-समाअत है या नहीं।
नियोम सिटी में दिखेगी उड़ने वाली टैक्सी
रियाद : सऊदिया के नए जेरे तामीर शहर नियोम के मंसूबे के सरबराह नजमी ने इस अमर की तसदीक की है कि नियोम सिटी में उड़ने वाली टैक्सियां दस्तयाब होंगी। वो इस सिलसिले में इससे पहले माहौल दोस्त हवाबाजी निजाम की तशकील पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो पहले ही नियोम में 15 हैलीकाप्टर इस्तिमाल में ला चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया कि नियोम सिटी के लिए पानी के बार-बार सफाई के इस्तिमाल किए जाने और इस सिलसिले में तिजारती-ओ-सनअती सतहों पर इस पानी की खपत का भी जायजा लिया जा रहा है। उनके मुताबिक ये नियोम सिटी ही है जिसमें पहला मर्कज कायम किया गया है जो साफ तवानाई और ग्रीन हाईड्रोजन की तैयारी में मदद देगा। उन्होंने कहा कि नियोम में कायम होने वाले लाईन सिटी की 100 मिलियन की आबादी नियोम के सिर्फ पांच फीसद हिस्से में रह रही हो। लाईन सिटी की आबादी अमरीकी शहर न्यूयार्क की आबादी के करीब होने का इमकान है।