मुंबई : आईएनएस, इडिया
मुल्क में त्यौहारी सीजन के दौरान कोरोना के नए वेरियंट का खतरा बढ़ गया है। कुछ रियासतों में नए वेरियंट ‘एक्स बी-बी’ के आहिस्ता-आहिस्ता फैलाव की जानकारी सामने आई है, लिहाजा अवाम को मोहतात (सजग) रहने की सलाह दी गई है।
ये वेरियंट महाराष्ट्र के लिए तशवीश (चिंता) का सबब बना हुआ है। रियासत में अब तक एक्स बी-बी के 18 केसिज रिपोर्ट हुए हैं। ये ओमेक्रोन का एक और जेली वेरियंट है। बताया जा रहा है कि कोरोना की इस नई किस्म के केसिज एक से 15 अक्तूबर के दरमियान पाए गए हैं। महाराष्ट्र हुकूमत ने कोरोना के नए वेरियंट के बढ़ते खतरे के बारे में अलर्ट किया है। इसके साथ ही रियासती हुकूमत ने कोरोना प्रोटोकोल पर अमल करने का मश्वरा दिया है। बीएमसी की तरफ से भी एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें अवामी मुकामात (सार्वजनिक) पर मास्क पहनने की हिदायत शामिल है।
बीएमसी ने कहा कि अक्तूबर के दूसरे हफ़्ते से कोरोना वाइरस के मुआमलात में इजाफा हुआ है। कोरोना के केसिज बढ़ने से खतरा बढ़ता जा रहा है, खासतौर पर भीड़ वाले इलाकों में ज्यादा खतरा है। कोरोना वाइरस का एक्स बी-बी वेरियंट इंतिहाई मुतअद्दी (बहुत ज्यादा संक्रामक) है। नया सब वेरियंट ओमेक्रोन के दीगर सब वेरियंट मसलन बीए 46.75 के मुकाबले ज्यादा घातक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस किस्म में कुव्वत-ए-मदाफअत (रोग प्रतिरोधक क्षमता) को चकमा देने की सलाहीयत भी है। ऐसे में लोगों को बहुत मुहतात रहने की जरूरत है। दीवाली सामने है और लोग बड़ी तादाद में बाजारों में खरीदारी के लिए निकल रहे हैं। ऐसी सूरत-ए-हाल में कोरोना के उसूलों पर अमल करने, अवामी या भीड़ वाले मुकामात पर मास्क पहनने, टीके लगवाने, घर के अंदर बेहतर वेंटीलेशन बरकरार रखने की जरूरत पर जोर दिया गया है। बार-बार हाथ धोने, अलामात वाले मरीजों से राबते से गुरेज करने, छींकते वक़्त रूमाल का इस्तिमाल करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा अलामात जाहिर होने पर टेस्ट करवाने, पॉजीटिव पाए जाने पर मुनासिब ईलाज करवाने कहा गया है ताकि कोरोना की जंजीर को तोड़ा जा सके।
