स्काउट-गाइड का तृतीय वर्ग सोपान संपन्न
नई तहरीक : दुर्ग
भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य के निर्देशानुसार जिला भारत स्काउट गाइड संघ द्वारा जिला शिक्षा अंतर्गत 3 दिवसीय वर्ग सोपान का आयोजन किया गया। इसके तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (जुनवानी) में विगत दिनों स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें नौ हाई स्कूल के 76 स्टूडेंट्स ने तृतीय सोपान वर्ग में भाग लेकर भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों को देखा, समझा और प्रेक्टिकल के माध्यम से 3 दिन का प्रशिक्षण लिया।
समापन अवसर पर जिला मुख्य कार्यालय आयुक्त संजय बोहरा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि मंगल अग्रवाल पार्षद जुनवानी वार्ड उपस्थित थे। इस अवसर पर हाई स्कूल माध्यमिक विद्यालय की प्रचार्य वर्षा ठाकुर, डीओसी नेहा राजपूत सहित अन्य स्कूलों की प्रिंसिपल और टीचिंग स्टाफ मौजूद थे। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अग्रवाल ने बच्चों को शुभकामना और बधाई दी। जिला मुख्य आयुक्त संजय बोहरा ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने और अच्छा नागरिक बनने का संकल्प दिलाया साथ ही भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल और राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयारी में जुट जाने कहा।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता सम्मानित
दुर्ग। स्वामी विवेकानंद सभागार में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विजय बघेल, सांसद दुर्ग थे। इस अवसर पर राष्टÑपति पुरस्कार से सम्मानित रजनी रजक, आरएस देशलहरे, पद्मश्री अमृता बारले, समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व महानिदेशक प्रतिनिधि नेहरु युवा केंद्र नई दिल्ली संजय बोहरा, महेंद्र सिन्हा, समाजसेवी नितिन शर्मा, जिला अधिकारी आरती मिश्रा लेखापाल, कार्यक्रम समन्वयक जितेन्द्र सोनी व आदित्य भारद्वाज आदि उपस्थित थे।