जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर 12 दिनों तक होंगे मुख्तलिफ प्रोग्राम
नई तहरीक : दुर्ग
जामा मस्जिद की जानिब से 23 सितंबर बरोजे जुमा रात 8 बजे काबुली खानकाह में मीटिंग मुनाकिद कर मोहम्मद जुबेर खोखर को इस साल के लिए सीरत पाक कमेटी का सदर मुंतखिब किया गया।
मीटिंग की सदारत जामा मस्जिद के सदर रिजवान खान ने की। मीटिंग से खिताब करते हुए सीरत पाक कमेटी के नव मुंतखिब सदर जुबेर खोखर ने इस साल ईदे मीलाद के प्रोग्राम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम पहली रबीउल अब्बल से 12 रबी अव्वल ब मुताबिक 29 सितम्बर से 9 सितंबर तक चलेगा। 12 रोज तक होने वाले प्रोग्राम की तफसील अगली मीटिंग में तय की जाएगी। मीटिंग में तकिया पारा मस्जिद के सदर शरीफ खान, जामा मस्जिद के सदर रिजवान खान, जाकिर खोखर, आरिफ तिगाला, सोहेल खान, शकील खान, अजीम कुरैशी, अरशद भिंडसरा, मीर खान, सय्यद ईश्हाक अली, सगीर अहमद, सैय्यद कैफ समेत बड़ी तादाद में दीगर तंजीम के ओहदेदार और अराकीन मौजूद थे। सभी ने सीरत पाक के सदर जुबैर को मुबारकबाद पेश की।