स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की
नई तहरीक : दुर्ग
जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता विभाग (जेजेएम) के सचिव एवं मिशन निदेशक विकास शील द्वारा जिले की ग्राम पंचायत पतोरा, तर्रा, देवादा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत पाटन द्वारा जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्याें का अवलोकन किया। संजय अग्रवाल, मिशन संचालक, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं राज्य स्तरीय सहयोगी टीम द्वारा ग्राम पंचायत पतोरा में निर्मित सेग्रीगेशन वर्कशेड, एफएसटीपी प्लांट, त्री स्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई, सामुदायिक शौचालय, सोख्ता गड्ढा सहित ग्राम में किए गए अन्य कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने उन्हें जानकारी दी कि पतोरा में निर्मित एफएसटीपी प्लांट भारत का प्रथम ग्रामीण प्लांट है। उन्होंने बताया कि प्लांट तक फिकल स्लज लाने सक्शन मशीन युक्त वाहन भी उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले फिकल स्लज प्लांट तक लाकर उपचारित किया जा रहा है जिससे फिकल स्लज खुले में बहाये जाने से पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव पर रोक लगी है।
तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत ग्राम में त्री-स्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई का निर्माण किया गया है, ग्राम की नालियों का गंदा पानी शुद्धिकरण इकाई से होकर तालाब में जाता है, जिससे तालाब के पानी को दूषित होने से बचाया जा रहा है। ग्राम के जल स्त्रोतों के समीप सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया गया है। अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्राम में सरस्वती दीदी स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह द्वारा घर-घर कचरा एकत्रीकरण किया जा रहा है, एकत्रित कचरे को ग्राम में निर्मित सेग्रीगेशन वर्कशेड लाकर पृथक्कीकृत किया जाता है। जैव विघटनशील कचरे से खाद निर्माण किया जाता है तथा जैव अविघटनशील कचरे को स्थानीय कबाड़ी के पास विक्रय कर दिया जाता है। इससे स्व-सहायता समूह एवं ग्राम पंचायत की आय के साधन बढ़े है, जिससे स्वच्छता संबंधित संचालन एवं संधारण को सहायता मिल रही है। पतोरा मॉडल स्वच्छता में जहां पूरे भारत में अपनी पहचान बना लिया है, वहीं स्वयं से अर्जित स्वच्छता कर, फिकल स्लज की सफाई से होने वाली आय से आत्मनिर्भर बन गया है। अब ग्राम पंचायत को संचालन एवं संधारण हेतु शासकीय सहयोग राशि की आवश्यकता नहीं पड़ती। जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम में संचालित नल, जल योजना का अवलोकन करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत पतोरा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की। अवलोकन के दौरान राजेश गुप्ता, ईएनसी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, भारती दासन, सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आलोक कटियार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, के्रडा, छग, टोपेश्वर वर्मा, डायरेक्टर, जल जीवन मिशन, विपुल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभाग पाटन, मुकेश कोठारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन, समीर शर्मा, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अश्वनी साहू, अध्यक्ष, कृषि उपज मण्डी, घनश्याम साहू, उपसरपंच, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं वाटरएड की टीम उपस्थित थी।