लघु उधोग भारती की नई इकाई बनाने व वेल्डिंग प्रशिक्षण के लिए सहयोग देने पर हुई चर्चा

नई तहरीक : भिलाई

लघु उधोग भारती के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल से लघु उधोग भारती के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन बड़जात्या, पूर्व दुर्ग इकाई अध्यक्ष संजय चौबे, सदस्य एवं लघु उधमी श्रेयांश नाहटा ने सेक्टर 1 स्थित कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस दौरान श्री बड़जात्या ने दुर्ग, टेड़ेसरा व रसमड़ा एवं एक महिला इकाई हेतु उनसे चर्चा की।


स्वावलंबी भारत अभियान के संयोजक संजय चौबे ने युवाओं को रोजगार एवं उन्हें स्वावलम्बन की ओर प्रेरित करने किए जा रहे कार्यो से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अग्रवाल को अवगत कराया। जिसपर श्री अग्रवाल ने कहा कि वे स्वयं भी 100 युवकों को वेल्डिंग प्रशिक्षण हेतु सहयोग देने तैयार हैं। यही नहीं, इसके लिए भविष्य में 20 युवकों के लिए कार्यशाला के लिए भी सहमती दी। 

सदस्यता अभियान में तेजी

भिलाई एवं दुर्ग स्थित लघु उद्योग भारती की विभिन्न इकाइयों ने सदस्यता अभियान के लिए साझा अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस कड़ी में रविवार के प्रवास कार्यक्रम द्वारा श्री बड़जात्या ने श्री अग्रवाल से सदस्यता अभियान जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों को प्रकाशित करते हुए गंभीर एवं महत्वपूर्ण वार्ता की। साथ ही गौ सेवा से संबंधित साहित्य उन्हें भेंट किया। श्री बड़जात्या ने बताया कि लघु उधोग भारती का सदस्यता अभियान लगातार तेजी से चलाया जा रहा है। मौके पर लघु उधोग भारती सर्विस इकाई से डी. प्रसाद भी मौजूद थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने