Top News

संघ परिवार के सदस्यों ने किया साधु-साध्वियों का दर्शन, वंंदन, की क्षमा याचना


नई तहरीक : दुर्ग

गुरुवार को सुबह युवाचार्य भगवंत श्री महेंद्र ऋषि के सानिध्य एवं छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि के आशीर्वाद से जय आनंद मधुकर रतन भवन में आयोजित सामूहिक क्षमा वाणी कार्यक्रम गे पश्चात श्रमण संघ परिवार के सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थानों में विराजमान साधु-साध्वी के दर्शन-वंदन के लिए निकले। समता भवन, वर्धमान जैन भवन, सुधर्म जैन पोषघशाला व नवकार भवन में विराजित साधु-साध्वियों को खमत खामना कर उन्होंने सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

जय आनंद मधुकर रतन भगवान की क्षमा वाणी सभा को पारसमल संचेती, जसराज पारख, निर्मल बाफना, मदन जैन, गौतम बाफना, प्रवीण श्रीश्रीमाल, भवरलाल पारख, नवीन संचेती, अमित बाघमार, सुशील रुणवाल, टीकम छाजेड़ व सपना संचेती आदि ने धर्म सभा में मन, वचन, काया से हुई ज्ञात-अज्ञात त्रुटियों के लिए क्षमा याचना। 

पुचछिसुणम मास क्षमण जप अनुष्ठान आज से  

आज 2 सितंबर से जाप, मिष्ठान आराधना प्रारंभ हो रही है जिसमें श्रमण संध परिवार के अलावा अन्य जैन समाज के सदस्य भी हिस्सा बनेंगे। अनुष्ठान 8:30 बजे प्रारंभ होकर 9:30 तक चलेगा। युवाचार्य श्री इस अनुष्ठान को स्वयं कराएंगे।

आत्म, ध्यान, साधना शिविर 4 सितंबर को  

आनंद संमवशरण में 4 सितंबर को एक दिवसीय आत्म, ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 125 लोगों के नाम का पंजीयन हो चुका है। शिविर में भाग लेने वालों से नवीन संचेती एवं ललित कर्नावट से संपर्क करने कहा गया है। शिविर सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगा। शिविर को युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषि जी कराएंगे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने