
File Photo
न्यूयार्क : दौरान-ए-परवाज विमान के पायलट और उसके मुआविन के दरमयान हाथापाई के वाके के बाद एयर फ्रÞांस ने दोनों पायलटस को मुअत्तल कर दिया।
ये वाकिया जिनेवा और पैरिस के दरमियान तय्यारे (विमान) की परवाज (उड़ान) के दौरान पेश आया। ब्लूमबर्ग एजेंसी ने अखबार ला ट्रीबीवन के हवाले से बताया कि पायलट और उसके साथी मुआविन (सहयोगी) पायलट के दरमियान झगड़ा तय्यारा के टेक आफ के फौरन बाद हाथापाई में बदल गया। बाद में एयर फ्रÞांस के तर्जुमान (प्रवक्ता) ने वजाहत की कि केबिन के अरकान ने कॉकपिट में शोर सुना और पायलट और उसके शरीक पायलट के दरमयान ागड़े, कोहल करने के लिए मुदाखिलत की। ये वाकिया गुजिशता जून में पेश आया था मगर उसका इन्किशाफ (खुलासा) हफ़्ते के रोज किया गया। उन्होंने मजीद कहा कि हादिसे को फौरी तौर पर हल कर लिया गया और परवाज मामूल के मुताबिक आगे बढ़ती रही। पायलट अपने मुकम्मल तौर पर नामुनासिब रवैय्ये के हवाले से इंतेजामिया के फैसले का इंतिजार कर रहे हैं। सिविल एवीएश्न आॅफिस ने कहा है कि उसे हादिसे की इत्तिला नहीं दी गई थी। क्योंकि पेरिस में परवाज के उतरने से कबल उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती थी। दोनों पाइलटों के झगड़े का इन्किशाफ फ्रÞांसीसी सिविल एवीएशन सेफ़्टी इन्वेस्टीगेशन अथार्टी की मंगल को शाइआ होने वाली एक रिपोर्ट के बाद हुआ है।
अमीरात की 10 खवातीन ने अफ्रÞीका की सबसे ऊंची चोटी सर कर ली
दुबई : मुत्तहदा अरब अमीरात से ताल्लुक रखने वाली 10 खवातीन ने अफ्रÞीका की सबसे ऊंची चोटी सर कर ली है। अमीरात की सरकारी न्यूज एजेंसी वाम के मुताबिक इतवार को यूएई की 10 खवातीन ने तनजानिया में वाके अफ्रÞीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट सर कर ली। वाम के मुताबिक इस मुहिम का एहतिमाम 'मजलिस अबूधाबी’ ने अमीराती खवातीन के दिन (महिला दिवस) को मनाने के लिए किया था। इस चोटी की ऊंचाई पाँच हजार 895 मीटर है। चोटी सर कर के अमीराती खवातीन ने अपना मुल्की पर्चम लहराया। सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक चोटी सर करने की ये कामयाब मुहिम अमीरात की खवातीन के बाहमी तआवुन (आपसी सहयोग) के साथ काम करने और रुकावटों को उबूर करने के अज्म को जाहिर करती है। अमीराती खवातीन का दिन (महिला दिवस) हर साल 28 अगस्त को मनाया जाता है। इतवार को इस दिन के मौका पर मुल्क भर में खवातीन ने मुख़्तलिफ सरगर्मियों में हिस्सा लिया। वाम के मुताबिक इस मौका पर खवातीन और लड़कियों को ब-इखतियार बनाने के लिए कौमी कियादत को सराहा गया। यूएई में शेख फातिमा बिंत मुबारक के गैरमामूली किरदार का भी दखल है जो जनरल वूमन यूनीयन की सरबराह हैं। वो फैमिली डेवलपमेंट फाउंडेशन की सुप्रीम काउंसलि की सरबराही भी करती हैं।