Top News

दस दिवस महापर्व प्रारंभ

धर्म की अराधना, प्रभावना और धर्म के प्रति समर्पण का करेंगे पालना
 

नई तहरीक : दुर्ग 

महापर्व दस लक्षण दिवस बुधवार से प्रारंभ हो गया है। दिगंबर जैन समाज संप्रदाय का यह पर्व चतुर्दशी से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक जारी रहता है। दिगंबर जैन समाज के समक्ष महा पर्व की महत्ता और मान्यता साधना, त्याग, तपस्या और संयम के रूप में देखी जाती है। समाज के संजय बोहरा ने बताया कि इस 10 दिवस के दौरान यथा शक्ति अनुसार दिगंबर जैन समाज को मानने वाला प्रत्येक सदस्य धर्म की अराधना, प्रभावना और धर्म के प्रति समर्पण का पालन करता है। 

श्री दिगंबर जैन समाज के बोहरा ने बताया कि नगर में स्थित पांचों मंदिर में महापर्व के उपलक्ष्य में मंदिर की साज-सज्जा व्यवस्था, रोशनी की जाती है। दिगंबर जैन पंचायत बड़ा मंदिर में  नगर गौरव सुयश सागर, सद्भाव सागर जी महाराज का संघ विराजमान है जिनकी दिव्य वाणी देशना लाभ 10 दिन तक 10 विषय पर निरंतर प्रवचन के रूप में समाज के लोगों को प्राप्त होगा। 10 दिवस पर सुबह से रात तक मुख्य रूप से देव दर्शन, अभिषेक, पूजन, आरती, महाआरती, सामायिक, प्रतिकरमण और आहार चर्या जैसे अनेक कार्यक्रम विधि-विधान से पंडित के सानिध्य व मुनि श्री के आशीर्वाद से संपन्न होंगे। बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर नगर के पांचों मंदिर श्री शीतल दिगंबर जैन मंदिर, गवली पारा,  दिगंबर जैन मंदिर ऋषभ नगर कालोनी, महावीर दिगंबर जैन मंदिर स्टेशन रोड, बड़ा पंचायती मंदिर, हाउसिंग बोर्ड मंदिर विद्युत नगर में संप्रदाय के लोग धर्म का आनंद ले लेंगे। दस दिवस साधक- साधना शिविर का आयोजन खंडेलवाल भवन में किया गया है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने