तहरीक-ए-आजादी में काइदाना रोल अदा करने वाली मुहब्बत की जबान उर्दू का तहफ़्फुज करें : असीम
बर्तानवी हुकूमत ने सहाफी मौलवी मुहम्मद बाकिर को अखबार निकालने की सजा तोप से उड़ाकर दी थी
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
इन दिनों' ग्रुप के एडीटर इन चीफ डाक्टर सय्यद मुहम्मद आसिफ को शहीद सहाफत मौलवी मुहम्मद बाकिर ऐवार्ड प्रोग्राम में उर्दू सहाफत में नुमायां खिदमात के लिए लाइफ टाइम ऐवार्ड से नवाजा गया।
इस मौके पर ट्रॉफी के साथ उन्हें शाल और सिपासनामा पेश किया गया। उर्दू सहाफत में शहीद सहाफत मौलवी मुहम्मद बाकिर की याद में हिन्दी रोजनामा 'सद्भावना टुडे’ के जेरे एहतेमाम मुनाकिदा प्रोग्राम की निजामत शुऐब रजा फातिमी ने की। प्रोग्राम में डाक्टर सय्यद मुहम्मद आसिफ की उर्दू सहाफती खिदमात का जिÞक्र किया गया। मशहूर सहाफी संजय सिंह को मौलवी मुहम्मद बाकिर एवार्ड पेश करने के साथ-साथ हुकूमत उतर प्रदेश के मीडीया मुशीर जावेद रहमानी, दौरे जदीद अखबार के एडीटर मुहम्मद शहरोज तारिक रजा समेत कई दीगर सहाफियों के अलावा ए रवींद्र कुमार राना (सीनीयर पब्लिक रिलेशन आॅफीसर रेलवे) को भी ऐवान गालिब शहीद सहाफी मौलवी मुहम्मद बाकिर ऐवार्ड से नवाजा गया।
इस मौके पर इजहार-ए-खयाल करते हुए सय्यद आसिफ ने कहा कि उर्दू, मुहब्बत की जबान है, जिसने जद्द-ओ-जहद आजादी में काइदाना किरदार अदा किया। उसके तहफ़्फुज के लिए लाजिÞमी इकदामात करने चाहिए, उर्दू के दानिशवरों, अदीबों और शाइरों को इस वक़्त भी उसी हौसला के साथ काम करना होगा। इस मौका पर मारूफ सहाफी अहमद जावेद ने मौलवी मुहम्मद बाकिर की जिंदगी और जद्द-ओ-जहद आजादी में उनकी सहाफती समाजी फिक्र पर रोशनी डालते हुए कहा कि मौलवी बाकिर समाजी और मजहबी मसाइल पर एक अखबार निकालते थे और दूसरा अखबार तरीका हुक्मरानी के मौजू पर निकालते थे। इस अखबार में वो समाजी जबर, मजालिम और सियासी मसाइल पर बर्तानवी हुकूमत की सरगर्मियों की खबरें शाइआ करते थे। बर्तानवी हुकूमत के खिलाफ मुल्क में जद्द-ओ-जहद आजादी के लिए बिगुल बजाने की सजा बर्तानवी हुकूमत ने उन्हें तोप से उड़ाकर दी। उर्दू सहाफत के शहीद आजम मौलवी मुहम्मद बाकिर की याद में इस प्लेटफार्म पर मुशायरा का इनइकाद किया गया। मुल्क और बैरून-ए-मुल्क अपनी तखलीकात से धूम मचाने वाले नौजवान शाइरों-शाएरात ने रात गए तक महफिल को अपनी शायरी से मस्हूर किए रखा। सामईन भी दाद देने में पेश रहे।