Top News

सऊदी में 9 साल के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा

बहनों के बैग उठाने वाला 9 साला मशाल अल शहरानी सोशल मीडीया पर बना हीरो 

रियाज : आईएनएस, इंडिया 

सऊदी अरब में एक बच्चे की तस्वीर सोशल मीडीया पर शेयर की जा रही है। तस्वीर में 9 साला मशाल अल शहरानी को स्कूल से वापसी पर अपनी दो बहनों के स्कूल बैग उठाए धूप में चलते देखा जा सकता है। इस तस्वीर ने सऊदी शहरीयों की तवज्जा हासिल की और उसे बेहद पसंद करते हुए मशाल अल शहरानी को 'मर्दाना शान’ वाला बच्चा करार दिया है। 

अल शहरानी खमीस मशिय्यत के इब्न नफीस एलीमेंटरी स्कूल में पढ़ता है। वो इस वक़्त सोशल मीडीया पर महज अपनी बहनों की मदद करने के चलते हीरो बन गया है। उसने कहा कि वह हमेशा अपने घर वालों की मदद करना चाहता है। खासतौर पर अपनी बहनों सारा और नूरा को स्कूल से वापसी पर उनके बैग उठाने में उनकी मदद करता है। उसने कहा कि जब बैग उठाए मेरी तस्वीर ली गई तो उस वक़्त गर्मी बहुत ज्यादा थी। सख़्त गर्मी और हुजूम में बहनों से बैग ले लिए, उस दौरान किसी फोटोग्राफर ने उसकी तस्वीर ली और सोशल मीडीया पर डाल दी। खमीस मशिय्यत के गवर्नर और असीर में महकमा तालीम के डायरेक्टर ने बच्चे के इस अमल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अल शहरानी ने जो किया, वो उसकी अच्छी तालीम-ओ-तर्बीयत की अक्कासी करता है। असीर एजूकेशन के डायरेक्टर डाक्टर अहमद बिन खजरान अलअमरी ने सऊदी मीडीया को बताया कि एक खूबसूरत पोजीशन और एक ज्यादा खूबसूरत कैप्चर, जिसमें बड़े मअनी हैं, हर कोई उसे बनाने में शराकतदार है, घर, स्कूल और कम्यूनिटी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने