Top News

ताजाबाद के सौवें उर्स के मौके पर शहर से रवाना हुई मुरादों की चादर


ताजाबाद के सौवें उर्स के मौके पर शहर से रवाना हुई मुरादों की चादर 
हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति की जानिब से पेश की जाएगी चादर

नई तहरीक : भिलाई

हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह (ताज आबाद, नागपुर) का 100वां उर्सपाक 25 अगस्त से मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां ताज बाग में पूरी कर ली गई है। उर्स पाक पर हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति कैम्प-1 की जानिब से अकीदतमंदों की मुरादों के साथ चादर पेश की जाएगी। इसके लिए पीर 22 अगस्त को कैंप-1, ताज दरबार में अकीदतमंद इकट्ठा हुए। इस दौरान भिलाईवासियों की खुशहाली के लिए सभी की मुरादों को साथ लेकर हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने नागपुर पर पेश करने चादर रवाना की गई। इस मौके पर बाबा ताज के भिलाई आस्ताने पर चादरपोशी भी की गई। जिसके बाद फातिहा दिलाई गई। इस दौरान मुल्क व रियासत की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं की गई। आखिर में हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति की जानिब से लंगर तकसीम किया गया। 


ताजबाग नागपुर भेजी जा रही मुरादों की चादर के बारे में हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति, ताज दरबार, नानी अम्मा की सदर हज्जन बदरुनिसा ताजी और गद्दी नशीन मोहम्मद सादिक ताजी ने हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया। इस मौके पर ताज अंजुम ताजी, मिर्जा मुकीम बेग, हुसैन अली, संतोष शर्मा, सैय्यद मंजूर अली, सैय्यद शब्बीर अली, हज्जन कहकशां अंजुम, पिन्टू बर्मन, फहीम खान, संतोष मालिक, शहजाद अली, जानिसार अख्तर और चाँद अली सहित कई लोग मौजूद थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने