नई तहरीक : दुर्ग
समाजसेवी सैय्यद रज्जब अली राष्टय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के दुर्ग संभाग अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। श्री रज्जब की नियुक्ति संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष बंशी भाई की अनुशंसा और राष्टÑीय सदस्यता प्रभारी संदीप कुमार की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रणधीर कुमार द्वारा की गई।
संगठन के महत्वपूर्ण पद पर श्री रज्जब की नियुक्ति कर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनसे बेहतर कार्य कर संगठन का नाम रोशन करने की अपेक्षा की है। गौरतलब है कि श्री रज्जब शहर में समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। सर्वसमाज हित में किए जा रहे उनके कार्याें को देखते हुए राष्टÑीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा उन्हें संभाग अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति से लोगों में उत्साह का माहौल है। उल्लेखनीय है कि राष्टÑीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का मुख्यालय नई दिल्ली में है। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यह संगठन भारत सरकार के मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत मानव अधिकार के प्रचार-प्रसार एवं रोकथाम के लिए कार्य करता है।
